कॉलेज में प्रवेश का आज अंतिम मौका, इस काम से चूके तो फिर नहीं मिलेगा प्रवेश
सीएलसी प्रथम चरण में चयनित छात्रों के लिए प्रवेश का आज अंतिम दिन है। फीस जमा करने पर ही उनकी सीटें फिक्स होंगी। फीस जमा करने से चूके तो फिर मौका नहीं मिलेगा। हालांकि छात्रों को इस मर्तबा अपग्रेडेशन का भी आप्शन दिया जा रहा है। छात्र इस आप्शन को चुन कर बाद में पसंदीदा कॉलेज में एडमिशन ट्रांसफर कर सकेंगे।
रीवा। जिले के सरकारी व गैर सरकारी महाविद्यालयों की स्नातक व स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश कार्यवाही गत 25 मई से चालू है। प्रवेश का पहला ऑनलाइन चरण समाप्त हो चुका है। अब विगत 19 जून से कॉलेज लेवल काउंसलिंग (सीएलसी) का प्रथम चरण चल रहा है, जिसके तहत छात्रों ने 27 जून तक नवीन आवेदन किया और पूर्व पंजीकृत छात्रों ने महाविद्यालय, विषय समूह का विकल्प चयनित किया। इन छात्रों की आवंटन सूची विगत 3 जुलाई को महाविद्यालयों के सूचना पटल पर चस्पा कर दी गई थी। तय सूचना के अनुसार आवंटित महाविद्यालय में छात्र 7 जुलाई तक ऑनलाइन श्ुाल्क जमा कर प्रवेश सुनिश्चित कर सकते हैं। वहीं, जिन छात्रों को आवंटित महाविद्यालय में प्रवेश लेने की विशेष इच्छा नहीं है और वह आवंटित सीट भी नहीं गंवाना चाहते। ऐसे छात्र ऑनलाइन शुल्क जमा करते समय अपग्रेडेशन का विकल्प चुन सकेंगे। यह सुविधा इस बार ऑनलाइन प्रवेश में दी गई है। अपग्रेडेशन का विकल्प चुनने पर आगे चलकर छात्रों का प्रवेश उस महाविद्यालय में ट्रांसफर हो सकता है, जिसे उन्होंने ऑनलाइन च्वाइस फिलिंग में पहले या दूसरे नम्बर पर चिन्हित किया था। अपग्रेडेशन होने पर छात्रों की शुल्क भी संबंधित महाविद्यालय को भेज दी जायेगी। केवल छात्र अपनी आईडी पर ऑनलाइन नजर रखनी होगी। ताकि उसे अपग्रेडेशन कार्यवाही का पता चल सके। अन्यथा नये सिरे से च्वाइस फिलिंग की प्रक्रिया का विकल्प भी छात्रों के लिए खुला है, जिसके जरिये वह अपनी पसंद के महाविद्यालय में प्रवेश हेतु पुन: आवेदन कर सकते हैं।
सीएलसी का दूसरा चरण आज से होगा शुरु
गौरतलब है कि विगत माह उच्च शिक्षा विभाग ने सत्र 2023-24 का प्रवेश संबंधी मार्गदर्शी सिद्धांत जारी किया है। जारी गाइडलाइन के मुताबिक कॉलेज लेवल काउंसलिंंग (सीएलसी) तीन चरण होने हैं। सीएलसी के पहले चरण की प्रक्रिया पूरी होने जा रही है। इसके उपरांत सीएलसी दूसरे चरण के लिए 7 जुलाई से आवेदन प्रक्रिया शुरु होगी। सीएलसी चरण की सभी प्रक्रिया ऑनलाइन ही सम्पादित होगी। सीएलसी चरण के लिए विभाग 500 रुपये शुल्क छात्रों से वसूलेगा। छात्रों को पंजीयन शुल्क के अलावा प्रवेश शुल्क का भ्ुागतान भी ऑनलाइन ही जमा करना होगा। इस चरण में छात्र नवीन पंजीयन भी करा सकेंगे ।