चंद घंटों का और इंतजार इसके बाद रीवावासियों को सुपुर्द कर दी जाएगी एक बड़ी सौगात

29 करोड़ की लागत से सुभाष तिराहा पर बन कर तैयार हुआ फ्लाईओव्हर आज रीवा के लोगों को समर्पित कर दिया जाएगा। निर्माण कार्य पूरा हो गया है। रीवा के लोगों को बड़ी सौगात मिलने वाली है। ऐसा ओव्हर ब्रिज विंध्य में कहीं और नहीं बना है। सुभाष चौराहा के ऊपर बना ओव्हर ब्रिज टी प्लस वी सेप का है।

चंद घंटों का और इंतजार इसके बाद रीवावासियों को सुपुर्द कर दी जाएगी एक बड़ी सौगात

डिप्टी सीएम करेंगे ओव्हरब्रिज का लोकार्पण
रीवा।  इस फ्लाईओव्हर का लोकार्पण उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल 8 सितम्बर को दोपहर बाद 3 बजे करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद जनार्दन मिश्र करेंगे। समारोह में विधायक देवतालाब गिरीश गौतम, विधायक सिरमौर दिव्यराज सिंह, विधायक गुढ़ नागेन्द्र सिंह, विधायक मऊगंज प्रदीप पटेल, विधायक त्योंथर सिद्धार्थ तिवारी, अध्यक्ष जिला पंचायत नीता कोल, अध्यक्ष नगर निगम व्यंकटेश पाण्डेय विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। समारोह में पार्षद अर्चना शिवदत्त पाण्डेय, पार्षद ज्योति प्रदीप सिंह तथा पार्षद विमला सतीश सिंह भी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी। लोक निर्माण विभाग सेतु निर्माण द्वारा नवीन फ्लाई ओवर का 29 करोड़ 61 लाख रुपए की लागत से निर्माण कराया गया है। फ्लाईओवर से सिरमौर चौराहे पर ट्रैफिक का दबाव कम होगा। सिरमौर तथा यूनिवर्सिटी मार्ग एवं बोदाबाग की ओर जाने वाले व्यक्ति सिरमौर चौराहे में प्रवेश किए बिना सीधे अपने गंतव्य की ओर निकल जाएंगे। सुभाष तिराहा फ्लाई ओवर के रूप में रीवा को विकास की एक और सौगात मिली है।
अब आसान हो जाएगा सफर
सिरमौर चौराहा पर बने फ्लाईओव्हर के थर्ड लेग के बनने से रीवा वालों को काफी राहत मिलने वाली है। इस ओव्हर ब्रिज से विवि और बोदाबाग सीधे जुड़ जाएंगे। इस ब्रिज के कारण अब सिरमौर चौराहा में लगने वाले जाम से लोगों को राहत मिल जाएगी। सीधे विवि और बोदाबाग के लोग नए और पुराने बस स्टैण्ड की तरफ आ जा सकेंगे।
सुभाष चौराहा से बोदाबाग तक लाइट से जगमग हुआ सड़क
सिर्फ फ्लाईओव्हर ही बन कर तैयार नहीं हुआ है। सुभाष चौराहा से नीम चौराहा तक सड़क का भी चौड़ीकरण किया गया है। इस सड़क के दोनोंं तरफ रंग बिरंगी लाइटें, स्ट्रीट लाइटें और हाईमास्क लाइटें भी लगाई गई हैं। यह मार्ग लाइटों से जगमग हो गया है। रीवा में इस सड़क की तरह कोई दूसरा मार्ग नहीं है। यह मार्ग अपने आप में इकलौता है। यह मार्ग पूरी तरह से लाइटों से जगमग हो गया है।
फ्लाईओव्हर के ऊपर ही होगा कार्यक्रम
लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन सुभाष चौराहा फ्लाईओव्हर के ऊपर ही आयोजित किया गया है। टेंट आदि लगने का काम शुरू हो गया है। यहां से लोकार्पण के साथ ही पूरे शहर का नजारा भी देखने को मिलेगा। सुभाष चौराहा की रोटरी भी छोटी और आकर्षक बना दी गई है।