टायलेट वाले सांसद: शौचालय साफ करते फिर वायरल हुए रीवा सांसद

सांसद जनार्दन मिश्रा फिर सुर्खियों में है। इनका शौचालय साफ करने का वीडियो फिर धूम मच रहा है। दूषित पानी पीने से डूंडा गांव के लोग बीमार हो गए थे। उनका हाल चाल जानने सांसद गांव गए थे। वहीं पर उन्हें गंदा शौचालय दिखा तो वह उसकी सफाई में जुट गए।

रीवा।रीवा के सांसद जनार्दन मिश्रा साफ सफाई प्रेमी है। वह आए दिन किसी न किसी मुद्दे को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। कभी गंदा शौचालय साफ करने लगते हैं तो कभी बच्चों केा नहलाने लग जाते हैं। कचरा उठाने वाला रिक्शा तक चला चुके हंै। उनका यह सफाई प्रेम उन्हें सुर्खियों में भी बनाए रखता है। लंबे समय बाद फिर उनका एक वीडियो सुर्खियां बटोर रहा है। दरअसल सांसद जनार्दन मिश्रा देवतालाब विधानसभा अंतर्गत सीतापुर ग्राम पंचायत के डूंडा गांव गए थे। यहां वह दूषित पानी पीने से बीमार हुए लोगों को देखने गए थे। गांव में भ्रमण के दौरान ही वह एक घर में गंदा शौचालय देख खुद को रोक नहीं पाए और उसकी सफाई में जुट गए। सांसद ने शौचालय साफ किया। उनके इस वीडियो ने फिर से सांसद को सुर्खियों में ला दिया है।
------------
हाथ से ही करने लगे सफाई
शौचालय की साफ सफाई कर सांसद स्वच्छता का संदेश कम और सुर्खियां बटोरने का काम ज्यादा करते हैं। यही वजह है कि शौचालय की सफाई के दौरान वह बिना सुरक्षा इंतजाम के ही हाथ से ही सफाई शुरू कर देते हैं। डूंडा में भी वह बिना ग्लब्स पहने ही छोटे से ब्रस से सफाई करने लगे। उनका यह सुर्खियां बटाने वाला काम यदि लोगों ने सीख लिया तो इससे स्वच्छता पर असर पड़ेगा लेकिन इसके साइड इफेक्ट भी दिखने लगेंगे।