हाउसिंग बोर्ड से ली दुकान लेकिन किराया नहीं चुका, 30 लाख पहुंचा बकाया, अधिकारी पुलिस के साथ पहुंचे फिर किया यह काम

हाउसिंग बोर्ड ने मंगलवार को बस स्टैण्ड में बड़ी कार्रवाई की। हाउसिंग बोर्ड की दुकानों पर दो लोगों ने सालों से कब्जा किया हुआ था। किराया नहीं चुका रहे थे। कोर्ट के निर्देश पर कार्यपालन यंत्री दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। दो दुकानों को कब्जे में लेकर सीज कर दिया है। वहीं दो दुकानदारों को नोटिस जारी किया है।

हाउसिंग बोर्ड से ली दुकान लेकिन किराया नहीं चुका, 30 लाख पहुंचा बकाया, अधिकारी पुलिस के साथ पहुंचे फिर किया यह काम

नए बस स्टैण्ड की दो दुकानों को खाली कराया गया, वहीं दो दुकानदारों को तीन दिन का अल्टीमेटम
रीवा। कार्यपालन यंत्री अनुज प्रताप सिंह ने बताया कि वर्ष 1977-78 में पुराने बस स्टैण्ड में चार दुकानों को मामूली किराए पर दिया गया था। चारों दुकानदारों ने समय पर किराया ही नहीं चुकाया। दो दुकानदार ऐसे थे जिनका किराया 30 लाख रुपए तक पहुंच गया है। इन्हीं के खिलाफ मंगलवार को कार्रवाई की गई है। उच्च न्यायालय के निर्देश पर पुराना बस स्टैण्ड स्थित दुकान क्रमांक बी 18 को जलील खान एवं बी 21 को नवीन खन्ना से पुलिस बल की सहायता से रिक्त कराया गया। इस दौरान मंडल के सभी कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे। दोनों दुकानों की अनुमानित कीमत करीब 30 लाख रुपए है। इसी के साथ ही 2 अन्य दुकानों को रिक्त करने के लिए 3 दिन का समय प्रदान किया गया है। पूरी कार्रवाई अनुज प्रताप ङ्क्षसह कार्यपालन यंत्री के नेतृत्व में हुई। इस पूरी कार्रवाई में पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, सीएसपी रितु उपाध्याय, टीआई कमलेश साहू, सिविल लाइन थाना का विशेष सहयोग रहा। पुलिस बल की मौजूदगी में यह पूरी कार्रवाई की गई।
-----------------
दो दुकानों को खाली कराया गया है। दोनों दुकानदार सालों से किराया नहीं जमा कर रहे थे। 30 लाख तक बकाया पहुंच गया था। दो और दुकानदार हैं उन्हें भी तीन दिन का समय दिया गया है।
अनुज प्रताप सिंह
कार्यपालन यंत्री, हाउसिंग बोर्ड रीवा