मार्मिक घटना: ट्रेन की ठोकर से मर गई मोरनी तो घंटे भर उसे उठाता रहा मोर
लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन के पास एक घटना ने दिल को झकझोर कर रख दिया। रेलवे लाइन के किनारे बैठी मोरनी ट्रेन की ठोकर से मर गई। उसे उठाने के लिए मोर घंटे भर जतन करता रहा। जब वह कार गया तो जंगल चला गया। उसे मोरनी की मौत का यकीन ही नहंी हो रहा था। कुछ घंटे पहले जहां दोनों एक साथ चहल कदमी कर रहे थे। वहीं एक की घटना में मौत हो गई।
INDORE।यह घटना इंदौर के लक्ष्मीबाई स्टेशन के पास सोमवार की है। स्टेशन के पास ही रेलवे लाइन के पास ही मोर का जोड़ा बैठा हुआ था। तेज रफ्तार एक ट्रेन निकली तो मोरनी डर कर भागने लगी और ट्रेन की चपेट में आ गई। ट्रेन की ठोकर से मोरनी की मौत हो गई। इसके बाद तो मोर उसका साथ छोडऩे को ही तैयार नहीं हुआ। मृत मोरनी के पास ही मोर काफी देर तक मौजूद रहा। करीब एक घंटे तक मोरनी को चोंच मार मार कर उठाने की कोशिश करता रहा। उसे उम्मीद थी कि उसकी साथी मोरनी जरूर उठ खड़ी होगी। इसी उम्मीद में वह कोशिश करता रहा। यह सारा नजारा स्टेशन के एक ही कर्मचारी ने अपने कैमरे में कैद कर लिया। शोसल मीडिया में भी यह मार्मिक दृष्य खूबर वायरल हुआ। जिसने भी यह वीडियो देखा, उसके मुंह से आह निकले बिना नहीं रह गई। यह दृष्य दिल को आहत करने वाला रहा। एक घंटे तक मोर ने प्रयास किया लेकिन जब मोरनी नहीं उठी तो वह निराश होकर जंगल की तरफ चला गया। इसके बाद इसकी सूचना रेलवे कर्मचारी ने वन विभाग को दी। वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और मोरनी के शव को कब्जे में लेकर अंतिम संस्कार किया।