किसी की न जाए जान इसलिए ट्रैफिक सुबेदार कर रहे ऐसा काम, कारण जानकर हो जाएंगे कायल

यातायात थाना प्रभारी अखिलेश कुशवाहा के पिता की जान एक एक्सीडेंट में चली गई थी। पिता ने हेलमेट नहीं लगाया था। उनके सिर पर चोट लगी और मौत हो गई थी। पिता की मौत से ट्रैफिक सुबेदार इतने आहत हुए कि अब उनके हर पुण्यतिथि पर वाहन चालकों को हेलमेट बांटते हैं। बिना हेलमेट के चलने वालों को समझाइश भी देते हैं। सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक कर रहे हैं। कई साल से वह इस नेक काम में जुटे हुए हैं।

किसी की न जाए जान इसलिए ट्रैफिक सुबेदार कर रहे ऐसा काम, कारण जानकर हो जाएंगे कायल
traiffic subedar

रीवा। जानकारी के अनुसार ट्रैफिक सुबेदार के पिता की सड़क दुर्घटना में 16 जुलाई 2010 को जान चली गई थी। सुबेदार अखिलेश के पिता स्वर्गीय विश्वास कुशवाहा का बस से एक्सीडेंट होने की वजह से सर पर गंभीर चोट आई थी और उनकी डेथ हुई थी। इसके  बाद से उनकी प्रत्येक पुण्यतिथि पर वो लोगों को हेलमेट वितरित करके उसके उपयोग के बारे में जागरूक करते आ रहे है। उन्होने यातायात पुलिस की तरफ से सभी से आग्रह किया कि लोग चाहे कितनी भी दूरी के लिए बाइक से निकले हेलमेट अवश्य धारण करें । उन्होने हेलमेट लगाकर सभी लोगो से चलने की अपील की जिससे हेड इंजुरी से लोगों की जान बच सके। सूबेदार अखिलेश कुशवाहा के पिता की पुण्यतिथि रविवार को थी इस अवसर पर उन्होंने  नेशनल हाईवे में लोगों को हेलमेट बांटे। साथ ही उनका उपयोग भी समझाया।