ट्रैफिक सूबेदार पहुंचे ज्योति स्कूल, प्रबंधन से कही ऐसी बात की तुरंत खुल गया बंद गेट

ज्योति सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों के अभिभावकों की गाड़ी अब सड़क पर खड़ी नहीं होगी। ट्रैफिक सुबेदार ने स्कूल पहुंचकर प्राचार्य से सीधी बात की । प्रबंधन को लगने वाले जाम से अवगत कराया। इसके बाद निर्णय लिया गया है कि अब वाहन स्कूल के ग्राउंड में खड़े होंगे।

ट्रैफिक सूबेदार पहुंचे ज्योति स्कूल, प्रबंधन से कही ऐसी बात की तुरंत खुल गया बंद गेट
ज्योति स्कूल

रीवा। वार्ड क्रमांक 13 की पार्षद नम्रता संजय सिंह के विरोध का असर हुआ। ज्योति स्कूल की मनमानी पर अंकुश लगाने प्रबंधन से मिलने खुद ट्रैफिक सूबेदार अखिलेश कुमार कुशवाहा पहुंचे। प्रबंधन को समझाइश देने के बाद ट्रैफिक सूबेदार ने ज्योति स्कूल के बंद ग्राउंड को पार्किंग के लिए खुलवा दिया। समस्त गाड़ियों को अब लोग ज्योति स्कूल के ग्राउंड में खड़ा करेंगे । 

इस बात की सहमति ज्योति स्कूल प्राचार्य के साथ बैठक में बनी। साथ ही यह भी अल्टीमेटम दिया गया कि इसके बाद यदि स्कूल के सामने सड़क पर वाहनों की पार्किंग पाई गई तो उनके खिलाफ चालानी कार्रवाई की जाएगी।ज्योति स्कूल प्रबंधन की यह बडी लापरवाही थी कि अंदर पार्किंग होने के बाद भी  उसका उपयोग नही कर रहे थे ।