280 नव आरक्षकों की ट्रेनिंग पूरी, दीक्षांत समारोह में एजीडी ने पढ़ाया जनसेवा का पाठ

पुलिस प्रशिक्षण शाला में गुरुवार को 92वां नव आरक्षक बुनियादी प्रशिक्षण दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रीवा जोन के एडीजी केपी वेंकटेश्वर राव रहे। एडीजी ने नव आरक्षकों के परेड का निरीक्षण किया। इस प्रशिक्षण में प्रदेश के 38 जिलों के 280 नव आरक्षक शामिल हुये। जिन्हें देश भक्ति-जनसेवा करने का पाठ पढ़ाया गया।

280 नव आरक्षकों की ट्रेनिंग पूरी, दीक्षांत समारोह में एजीडी ने पढ़ाया जनसेवा का पाठ

रीवा। पीटीएस पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र कुमार जैन ने बताया कि बुनियादी प्रशिक्षण सत्र 2023 का दीक्षांत समारोह था। जिसमें 280 नव आरक्षक शामिल थे। यह प्रशिक्षण सत्र 19 फरवरी 2023 से शुरू हुआ था। आठ माह की ट्रेनिंग के बाद 19 अक्टूबर 2010 को इसका समापन किया गया। इस दौरान नव आरक्षकों को विभिन्न विषयों पर ट्रेनिंग दी गई। अब ये आरक्षक देश भक्ति-जनसेवा के लिये पूरी तरह से तैयार हैं। नवीन पद्धत्ति से प्रशिक्षण ले चुके नव आरक्षकों की अलग-अलग जिलों में तैनाती की जायेगी। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में डीआईजी मिथलेश शुक्ला, एसपी विवेक सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान पीटीएस एसपी ने नव आरक्षकों को देश के संविधान तथा आचार संहिता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम का संचालन निरीक्षक अंजू पटेल एवं एसआई चित्रागदा सिंह ने किया। इस दौरान अतिथियों को स्मृति चिन्ह व पौधे भेंट किये गये। कार्यक्रम के दौरान नव आरक्षकों के परिजन, सेवा निवृत्त पुलिस अधिकारी, गणमान्य नागरिक व पीटीएस रीवा की समस्त स्टाफ मौजूद रहा।


कर्तव्य निष्ठा से करें ड्यूटी-एडीजी
नव आरक्षकों को संबोधित करते हुये एडीजी केपी वेंकाटेश्वर राव ने कहा कि वे अपनी ड्यूटी कर्तव्यनिष्ठा से करें। ड्यूटी में पूरी तरह से ईमानदारी बरतें और देश के प्रति समर्पित रहें। एक भारतीय के रूप में कर्तव्य का पालन करें। उन्होंने कहा कि जनता के प्रति संवेदनशील रहकर काम करेंगे तो उन्हें काम में सफलता मिलती रहेगी। इसके साथ ही एडीजी ने एसपी पीटीएस को दीक्षांत समारोज के शानदार आयोजन के लिये बधाई दिया।
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले हुये पुरस्कृत
दीक्षांत समारोह के दौरान परेड की कमान नव आरक्षक कृष्ण कुमार जिला उमरिया कर रहे थे। जबकि टूआईसी अनुत सिंह जिला भोपाल थे। इसके बाद विभिन्न विषयों एवं विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले नव आरक्षकों को पुरस्कार दिया गया। सत्र का सर्वोत्तम प्रशिक्षणार्थी पुरस्कार नव आरक्षक सुनील सिंह जिला उमरिया को दिया गया।