पुलिस विभाग में तबादले: जानिए रीवा से कौन कहां गया और किसकी हुई रीवा में पदस्थापना, भोपाल से जारी हुई सूची
पुलिस विभाग में कई तबादले हुए हैं। पुलिस विभाग में हुए तबादले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, उप सेनानी, उप पुलिस अधीक्षक, सहायक सेनानी स्तर के अधिकारियेां को इधर से उधर किया गया है। कई पुलिस अधिकारियों की पदस्थापना रीवा में की गई है। इसके अलावा कईयों को रीवा से अन्य भेजा गया है।
BHOPAL. राज्य शासन ने राज्य पुलिस सेवा संवर्ग के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, उप सेनानी, उप पुलिस अधीक्षक, सहायक सेनानी स्तर के अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किया है। इसमें मऊगंज में पदस्थ इन्द्राज सिंह राजपूत को कार्यवाहन एसडीओपी मऊगंज से रीवा कार्यवाहक उप पुलिस अधीक्षक पुमनि जोन कार्यालय में पदस्थ किया गया है। इसके अलावा अमृत मीणा डीडी 97 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्वालियर से सहायक पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय भोपाल, कमल मौर्य डीडी 2001 को एडिशनल एसपी जबलपुर से उप सेनानी 5 वीं वाहिनी विसबल मुरैना, मनकामना प्रसाद डीडी 2006 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजगढ़ को सहायक पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय भोपाल, इडला मौर्य एसडीओपी बैरसिया भोपाल से उपपुलिस अधीक्षक पुमनि जोन कार्यालय देहात भोपाल, धीरज बब्बर को एसडीओपी मनावर धार से उपपुलिस अधीक्षक अजाक देवास, सुरेश पाल सिंह एसडीओपी मुलताई बैतूल से उपपुलिस अधीक्षक महिला सुरक्षा शाखा बैतूल, वीरेन्द्र कुमार मिश्रा सहायक पुलिस आयुक्त हबीबगंज भोपाल उपपुलिस अधीक्षक पुलिस मुख्यालय भोपाल, सुश्री दीपाली चन्दौरिया एसडीओपी बामोर मुरैना से सहायक सेनानी 13वीं वाहिनी, विसबल ग्वालियर, कृष्ण कुमार अवस्थी कार्यवाहक एसडीओपी जुन्नारदेव छिंदवाड़ा, विसबल छिंदवाड़ा किया गया है।
------------
रीवा से आईपीएस अंकित सोनी को धार भेजा गया
रीवा में अंकित सोनी भारतीय पुलिस सेवा अधिकारी सहायक पुलिस अधीक्षक रीवा में पदस्थ थे। इनका स्थानांतरण एसडीओपी मनावर जिला धार किया गया है। इसका आदेश गृह विभाग से जारी किया गया है। इसके अलावा अन्य अधिकारियों का भी स्थानांतरण किया गया है।
----------
निरीक्षकों के भी हुए तबादले यह दो रीवा आएंगे
पुलिस विभाग में निरीक्षकों के भी तबादला आदेश जारी किया गया है। संतोष कुमार तिवारी कार्यवाहक निरीक्षक को जिला सतना से रीवा, कल्याणी पाल को सीधी से रीवा पदस्थ किया गया है। इसी तरह राजेश पटेल की नवीन पदस्थापना जिला सतना से मऊगंज की गई है। शिवचरण टेकाम का स्थानांरतण रीवा से जिला डिंडौरी, तेजभान सिंह ठाकुर का स्थानांतरण रीवा से सीधी किया गया है।