मुश्किल में कोषालय अधिकारी, तीन सदस्यीय टीम करेगी इनके कारनामों की जांच
जिला कोषालय अधिकारी के खिलाफ विधानसभा में मामला पहुंचने के बाद रीवा में हड़कंप मच गया है। आयुक्त कोष एवं लेखा से जांच के आदेश पहुंच गए हैं। कमिश्नर ने मामले की जांच के निर्देश जारी करने के साथ ही तीन सदस्यीय कमेटी भी बना दी है। 10 दिनों में रिपोर्ट मांगी गई है।
कमिश्नर रीवा संभाग रीवा ने बनाई तीन सदस्यीय जांच कमेटी
रीवा। ज्ञात हो कि जिला कोषालय अधिकारी के रूप में पुष्पेन्द्र शुक्ला पदस्थ हैं। इनके खिलाफ कई शिकायतें कलेक्टर, कमिश्नर से लेकर पीएस, आयुक्त कोष एवं लेखा तक हुई थी। शिकायत के अलावा विधानसभा में ध्यानाकर्षण भी लगाया गया है। विधानसभा में मामला पहुंचने के बाद शिकायतों को लेकर तुरंत एक्शन भी आना शुरू हो गया है। भोपाल से आयुक्त कोष एवं लेखा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर को मामले की जांच कराकर अभिमत सहित रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। इसी मामले में पहले भी अगस्त क्रांति ने कमिश्नर से शिकायत की थी। मामले की जांच की मांग की थी। आयुक्त ने शिकायत की गंभीरता को देखते हुए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन कर दिया है। जिला कोषालय अधिकारी पर शिकायत पर गंभीर आरोप लगाए गए थे। सेवारत कर्मचारियों और रिटायर्ड कर्मचारियों के स्वत्वों के भुगतान के देयकों में अनावश्यक आपत्तियां लगाने का आरोप लगाया गया था। इस मामले की जांच तीन सदस्यीय टीम करेगी। इसमें संयुक्त कलेक्टर अनुराग तिवारी, एमएस पैकरा संयुक्त संचालक कोष एवं लेखा रीवा संभाग रीवा एवं अमित विजय पाठक संयुक्त संचालक स्थानीय निधि संपरीक्षा को शामिल किया गया है। जांच टीम को 10 दिनों में जांच पूरी कर कमिश्नर को रिपोर्ट अभिमत सहित सौंपना होगा।