चाकघाट में एन एच 30 पर मौत बन कर दौड़ी ट्रक और सड़क पर बिछ गई लाशें
वाहन चालकों की लापरवाही ने बेजुबान गोवंशों की जान ले ली। सोमवार की सुबह लोगों की आंखें खुली तो सड़क का नजारा देखकर उनकी रूह कांप गई। सड़क पर दर्जनभर गाय मरी पड़ी थी उन्हें ट्रक चालकों ने इस कदर रौंदा था। कि उनके परखच्चे उड़ गए थे ।इस घटना से लोगों में काफी रोष व्याप्त है।
रीवा। घटना चाकघाट बघेड़ी की है। हादसे में दर्जनभर गौवंशों की मौके पर मौत हो गई। सूत्रों की मानें तो घटना सोमवार की सुबह की है। बारिश के कारण गोवंश खेतों की जगह सड़कों पर ही डेरा डाल लेते हैं। बघेली गांव में भी सड़क पर ही कई जानवर लाइन से बैठे हुए थे कि अचानक सुबह एक ट्रक तेज रफ्तार में आया और आधा दर्जन से अधिक गोवंश को अपनी चपेट में ले लिया । सभी को बारी-बारी से कुचलते हुए निकल गया । ट्रक चालक को जरा सी भी इन बेजुबान गोवंश परदया नहीं आई। हादसे में घायल सभी गोवंशों की मौत हो गई। सुबह लोगों ने सड़क की हालत देखी तो उनके होश उड़ गये। दूर-दूर तक गोवंशों के शव पड़े हूए थे। कई दो टुकड़ों में अलग हो गए थे। कुछ टायर में फंस कर दूर तक घिसट कर गये थे। इस घटना से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है । ट्रक चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।