सतना आए अरविंद केजरीवाल और दे गए 10 गारंटी, बोले मामा पर नहीं चाचा पर करो भरोसा

रविवार को सतना पहुचे आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि अब मध्यप्रदेश की बारी है । आयोजित कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में उन्होंने 10 गारंटी दी है। साथ ही कहा है कि हर पार्टी एक दूसरी पार्टी को गाली देती है लेकिन उससे काम नहीं चलता। हम देश बनाने के लिए आए हैं। पैसे कमाने नहीं। अपने उद्बोधन में अरविंद केजरी वाल ने कहा कि मामा पर भरोसा कभी मत करना चाचा पर भरोसा करना ।

सतना आए अरविंद केजरीवाल और दे गए 10 गारंटी, बोले मामा पर नहीं चाचा पर करो भरोसा

दिल्ली पंजाब में किया अब मध्य प्रदेश की बारी,बोले बिजली फ्री बच्चों को दिल्ली जैसी शिक्षा
सतना । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जो 10 गारंटी दी है उसमें  मप्र में बिजली फ्री करेंगे। नवंबर तक के सारे पुराने बिल भी माफ होंगे। पंजाब में 16 मार्च को सरकार बनी दिसंबर तक के बिल माफ कर दिए।  जैसे मैं अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देता हूं वैसे आपके बच्चों को भी मिलेगी।
4 लाख लोगों ने प्रायवेट स्कूलों से कटवाए नाम
 दिल्ली में मैने सरकारी स्कूलों को इतना बेहतर बनाया कि चार लाख लोगों ने अपने बच्चों के नाम प्राइवेट स्कूल से कटवा दिए। कच्चे टीचरों को पक्का करेंगे।  दिल्ली में सब का इलाज मुफ्त है। जांच.इलाज दवा फ्री है। मोहल्ले क्लिनिक खुल गए। कोई कार्ड नहीं लगता। मप्र में भी यही करेंगे। हर मप्र वासी का सारा इलाज फ्री होगा। अपोलो फोर्टिस मैक्स से भी शानदार सरकारी अस्पताल बनाएंगे। बेरोजगार को 3 हजार रुपए महीना रोजगार की गारंटी देंगे।  मप्र में भी हर बेरोजगार को रोजगार देंगे। जब तक रोजगार नहीं मिलेगाए तब तक हर बेरोजगार को 3 हजार हर माह देंगे।  मप्र के सरकारी दफ्तर में बिना पैसे कोई काम नहीं होता। भ्रष्टाचार बंद करेंगे। पंजाब में बड़े.बड़े पुराने मंत्रियों को जेल भेज दिया गया।  सरकार लोगों के घर दिल्ली में हमने टोल फ्री नंबर शुरू किया है। वहां सरकार लोगों के घर काम करने आती है। मप्र में भी यही व्यवस्था लागू करेंगे।  बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा कराने की योजना दिल्ली में है। सैनिक शहीद होते हैं तो उनके परिजनों को 1 करोड़ रुपए की सम्मान राशि दी जाएगी।  बहुत कर्मचारी ठेके पर काम करते हैं। रोज डंडे खाते हैंए आंदोलन करते हैं। उन्हें पक्का करेंगे। आखिरी गारंटी किसानों और आदिवासियों के लिए है लेकिन उसे अभी घोषित नहीं करेंगे। उस पर काम चल रहा हैए अगली बार ऐलान करेंगे।
शरीफ  देश भक्तों की पार्टी
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी शरीफ देश भक्तों की पार्टी है। हमारी पार्टी कोई नेताओं की पार्टी नहीं है। मैं आपके बीच आपके परिवार की बात करने आया हूं। अगर आप अपने बच्चों का भविष्य बनाना चाहते हैं तो पूरे देश में एक ही पार्टी आम आदमी पार्टी है। आज तक 75 साल में एक भी पार्टी ऐसी नहीं जिसने आपको चुनाव के पहले कहा हो कि हम आपके बच्चों के लिए स्कूल इलाज के लिए अस्पताल बना देंगे। मामा ने अपने भांजे भंजियों को बहुत धोखा दिया है।  अब आपका बेटा भाई चाचा आ गया है। चाचा पर भरोसा करना। दिल्ली पंजाब में किया है अब मप्र में करेंगे। भगवंत मान पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि हमारी गारंटी की किताब दूसरी पार्टियों की तरह का कोई मेनिफेस्टो नहीं बल्कि केजरीवाल की गारंटी है। जिस तरह गंगा मैया की धारा उल्टी चल नहीं सकती है। उसी तरह अरविंद केजरीवाल की गारंटी फैल हो नहीं सकती है। इसमें जो लिखा है वो पूरा होगा।  कहा कि पंजाब में एक साल की सरकार में हम 31 हजार से ज्यादा सरकारी नौकरियां दे चुके हैं।
उम्मीद का मतलब अरविंद केजरीवाल
 भगवंत मान ने  कहा कि दिल्ली के लोग बताते हैं कि हमारा एक साल में एक लाख बच रहा है। जबकि बीजेपी वाले कहते हैं कि 3 हजार ले लो और 5 साल के लिए वोट दे दो । हम वो पत्ते नहीं जो शाख टूट कर गिर जाए। आंधियों को कह दो अपनी औकात समझ ।  देश की उम्मीद केजरीवाल है। हम अपनी गारंटियों को पूरा कर रहे हैं। भ्रष्टाचार पर रोक लगाई। मप्र में भी बहुत भ्रष्टाचार है।
 पार्टी जो कहती है वह करती है : रानी अग्रवाल 
प्रदेशाध्यक्ष रानी अग्रवाल ने कहा कि जिस तरह दिल्ली और पंजाब में काम हुआ है  जैसी गारंटी अरविंद केजरीवाल ने  दी वैसी ही गारंटी मप्र में भी देंगे। आम आदमी पार्टी जो कहती है कर के दिखाती है।