पंचायतों का सच: उपयंत्री और सचिव 20 हजार लेते हुए ट्रैप, सरपंच से मांग रहे थे रिश्वत

पंचायतों में भ्रष्टाचार का सच किसी से छुपा नहीं है। शुक्रवार को यह सच लोकायुक्त की कार्रवाई से बाहर भी आ गया। लोगों ने जिस जनप्रतिनिधि को चुनकर सरपंच बनाया था। उसी से सचिव और इंजीनियर रिश्वत मांग रहे थे। सरपंच की शिकायत पर उपयंत्री और सचिव 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ धरे गए। लोकायुक्त ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।

पंचायतों का सच: उपयंत्री और सचिव 20 हजार लेते हुए ट्रैप, सरपंच से मांग रहे थे रिश्वत

मऊगंज जिला के नईगढ़ी जनपद पंचायत का मामला
रीवा। मऊगंज जिले के नईगढ़ी जनपद क्षेत्र अंतर्गत हकरिया गांव के सरपंच ने नईगढ़ी जनपद के उपयंत्री व पंचायत सचिव के खिलाफ रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था। मामले की शिकायत पीडि़त सरपंच ने लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय में की थी। शिकायत के बाद लोकायुक्त के प्रभारी पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह परिहार ने शिकायत का सत्यापन करवाया जिसके बाद शुक्रवार को लोकायुक्त की 12 सदस्यीय टीम ने आरोपी उपयंत्री व सचिव को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते ट्रैप किया है। लोकायुक्त कार्यालय में सरंपच तरुण शुक्ला पिता निर्भय प्रसाद शुक्ला 38 वर्ष निवासी ग्राम हकरिया पोस्ट सोनवर्षा ने मामले की शिकायत की थी। पीडि़त सरपंच ने शिकायत की थी कि जनपद पंचायत नईगढ़ी के उपयंत्री भोला प्रसाद पटेल व हकरिया पंचायत के सचिव टीकम प्रसाद पाण्डेय द्वारा ग्राम पंचायत में कराए गए कार्यो की सीसी नहीं जारी की जा रही है, सीसी जारी करने के एवज में उपयंत्री और सचिव द्वारा 20 हजार रुपए की डिमांड की जा रही है। शिकायत की पुष्टि के बाद लोकायुक्त की टीम ने शुक्रवार को नईगढ़ी जनपद कार्यालय के सामने आरोपी उपयंत्री व सचिव को रंगे हाथ रिश्वत लेते पकड़ लिया। जैसे ही शिकायतकर्ता ने रिश्वत की राशि हाथ में दी सिविल डे्रस में मौजूद टीम ने उन्हे पकड़ लिया। आरोपी उपयंत्री व सचिव पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई है।


कार्रवाई के बाद मचा हड़कंप
मऊगंज जिले के नईगढ़ी जनपद के सामने लोकायुक्त की ट्रैप कार्रवाई के बाद हड़कंप मच गया। पूरी कार्रवाई लोकायुक्त संभाग रीवा के प्रभारी पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह परिहार के निर्देशन में हुई। कार्रवाई के दौरान उप पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र कुमार, निरीक्षक जियाउल हक सहित 12 सदस्यीय टीम मौजूद रही।