Smuggling: ब्राउन शुगर की तस्करी करते दो आरोपी पकड़े गए, नशीली कफ सिरप भी पकड़ाई

ब्राउन शुगर की तस्करी करते दो युवक चाकघाट पुलिस के हाथ लगे हैं। यूपी से ब्राउन शुगर एमपी ला रहे थे। थार गाड़ी में cough syrup भी रखे हुए थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। ब्राउन शुगर और cough syrup जब्त किया गया है।

Smuggling: ब्राउन शुगर की तस्करी करते दो आरोपी पकड़े गए, नशीली कफ सिरप भी पकड़ाई
तस्करी में प्रयुक्त वाहन थार

REWA. मिली जानकारी के अनुसार विधानसभा चुनाव को लेकर बार्डर पर चौकसी बढ़ा दी गई है। सभी वाहनों को नजर रखी जा रही है। नाका लगाए गए हैं।UP से MP आने वालों पर खास निगरानी की जा रही है। शुक्रवार की रात को चाकघाट पुलिस के हाथ वाहन चेकिंग के दौरान एक थार गाड़ी लगी। थार को रोक कर जब उसकी तलाशी ली गई तो पुलिस के हाथ ब्राउन शुगर लगा। इसके अलावा गाड़ी में नशीली कफ सिरप भी लदी हुई थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। वाहन भी जब्त कर ली है। टमस नदी पुल के पास 02 व्यक्तियों के कब्जे से थार वाहन से नशीली कफ सीरप व ब्राउन शुगर मादक पदार्थ जप्त कर आरोपीगणों के विरुद्ध  अपराध क्रमांक 233/2023 धारा 8/21, 22, 22 NDPS एक्ट, 5/13 म.प्र. Drug control act1949 के तहत प्ररकण पंजीबद्ध  किया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया गया है।  इस कार्रवाई में चाकघाट थाना की निरीक्षक ऊषा सिंह सोमवंशी थाना प्रभारी थाना चाकघाट, उप निरीक्षक संजीव शर्मा, आरक्षक 1140 अनूप पटेल, आरक्षक 1094 अमित सिंह, आरक्षक 161 चंदन यादव, आरक्षक 1073 विजय की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
बैकुंठपुर क्षेत्र में ब्राउन शुगर हर गांव में बिक रही
पुलिस की सुस्ती की वजह से ही रीवा अब ब्राउन शुगर का गढ़ बनते जा रहा है। यहां तेजी से ब्राउन शुगर पहुंच रहा है। बैकुंठपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कई गांवों में खुलेआम इसका अवैध धंधा चल रहा है। इसमें पुलिस का संरक्षण भी है। इसकी शिकायत अधिकारियेां तक से लोगों ने की लेकिन इनके खिलाफ कार्रवाई नहीं होती। गांव के युवा बर्बाद हो रहे हैं।
यह आरोपी पकड़े गए
- प्रतीक सिंह परिहार पिता यादवेन्द्र सिंह उम्र 25 वर्ष निवासी तिलखन थाना बैकुंठपुर
- अनिकेत सिंह बघेल उर्फ रिक्की पिता राजेन्द्र सिंह उम्र 24 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 8 बैकुंठपुर थाना बैकुठपुर जिला रीवा (म.प्र.)
यह सामान पुलिस ने किया जब्त
- सफेद ब्राउन शुगर  4.25 ग्राम एवं काले रंग का ब्राउन शुगर 6.30 ग्राम कीमती 40,000 रुपये।
- 88 नग नशीली कफ सीरप कीमती 15,602 रुपये।
- थार गाड़ी क्रमांक एमपी 17 जेडबी 1803 कीमती 15 लाख। 
- 03 नग मोबाइल फोन कीमत 1.50 लाख रुपये।