मिर्ची पाउडर डालकर व्यापारी को लूटने वाले दो बदमाश 3 महीने बाद पकड़े गए
सितंबर महीने में सतना के एक व्यापारी को दो बदमाशों ने जय स्तंभ के पास लूट लिया था। व्यापारी पर मिर्ची पाउडर फेंक कर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। 70 हजार रुपए लूट कर फरार हो गए थे। मामला सिटी कोतवाली थाना में दर्ज हुआ था। तीन महीने बाद पुलिस ने दोनों लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है।
रीवा। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत जय स्तंभ चौराहा के पास मिर्ची पाउडर डालकर 30 सितंबर की रात्रि व्यापारी संजय कुमार वाधवानी निवासी सिन्धी कैम्प सतना से 70 हजार रूपए से भरा बैग लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। पीडि़त व्यापारी की मुरलीभवन सतना में इलेक्ट्रीकल की दुकान है। वह बिजली के सामान की होल सेल बिक्री का कार्य करता है। सतना से रीवा इलेक्ट्रिक का सामान आता था। प्रत्येक शनिवार को पैसा वसूली करने रामपुर एवं रीवा आता था। शहर में अपनी मोटर साइकिल होण्डा साइन से घूम फिरकर दुकानों से करीबन 70,000 रुपए वसूल किया था। काले रंग के बैग में रुपए रखा था। मोटरसाइकिल को सक्षम इलेक्ट्रीकल के गोदाम खन्ना चौराहा में खड़ी कर पैदल जय स्तम्भ चौक के पास पहुंचा था। सतना जाने के लिए बस के इन्तजार मे खड़ा था। तभी रात्रि करीबन 9.40 बजे एक काले रंग की अपाचे बिना नम्बर की मोटर साइकिल में तीन व्यक्ति सवार होकर उसके पास पहुंचे। व्यापारी पर मिर्च पाउडर डालकर बैग छुडाकर फरार हो गए। पुलिस ने प्रकरण में 02 आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया था। 02 मुख्य आरोपी घटना दिनांक से फरार थे। पुलिस उनकी तलाश में लगी थी। सायबर सेल की मदद से पुलिस ने फरार आरोपी अंकुश द्विवेदी पिता मगलेशर द्विवेदी निवासी थाना सेमरिया व प्रांशु तिवारी पिता ददुआ तिवारी निवासी थाना चोरहटा को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपितों के पास से 1मोटर साइकल एवं 1पिस्टल एवं नकदी बरामद की गई है।