दो बेटियों ने रीवा का नाम रोशन किया, वेदिका ने पिता के सपनों को किया पूरा, यूपीएससी में 96वीं रैंक लाई, छाया 65वीं रैंक लाई
रीवा की बेटी ने शहर का नाम रोशन किया है। वेदिका बंसल ने यूपीएससी की परीक्षा पास कर ली है। 96वीं रैंक हासिल की है। वेदिका बंसल ने कहा उनके पापा का सपना था कि वह आईएएस बने। वह सपना आज पूरा हो गया है।
रीवा में अपर कमिश्नर रह चुके छोटे सिंह की बेटी ने यूपीएससी में 65वीं रैंक हासिल की
रीवा। यूपीएससी का परिणाम मंगलवार को जारी हुआ है। परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद रीवा के लिए भी यह गर्व का विषय है। रीवा की बेटी वेदिका बंसल पिता अरुण बंसल ने देश में नाम किया है। उन्होंने पूरे देश में 96 वीं रैंक हासिल की है। वह अपने पिता का सपना पूरा करना चाहती थी। इसलिए जीजान लगाकर पढ़ाई कर रही थी। यूपीएससी में 96 रैंक लाकर बेटी अपने पिता को सच्ची श्रद्धांजलि दी है। उनका माता मीना बंसल है। वेदिका बंसल के बारे में अग्रवाल समाज के मनोज अग्रवाल ने बताया कि वह बचपन से ही उच्च सेवा पद की तरफ आकर्षित थी। वह उच्च पद पर पदस्थ होना चाहती थी। इसी लक्ष्य को लेकर वह पढ़ाई कर रही थीं। उन्होंने प्रथम प्रयास में ही 96 वीं रैंक लाकर अग्रवाल समाज रीवा का नाम पूरे मप्र में रोशन किया है। उनकी इस उपलब्धि पर अग्रवाल समाज के अध्यक्ष एड सुनील अग्रवाल, नूतन अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष सौरव अग्रवाल, एड मनोज अग्रवाल, योगेश अग्रवाल, डॉ हरिओम गुप्ता, डॉ सुभाष अग्रवाल, शेखर अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल पप्पू, अरुण अग्रवाल, अतुल अग्रवाल, सिद्धार्थ अग्रवाल, शारदा प्रसाद अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, दिलीप अग्रवाल, सागर अग्रवाल, विजय पुरवार, गजेन्द्र गुप्ता, इंजीनियर विष्णु अग्रवाल, सतीश अग्रवाल, गीतिका डालमिया , लता संथालिया, लता आर्या, सुनयना अग्रवाल, अंजू अग्रवाल, सुनीता चामडिय़ा, राकेश अग्रवाल, संजय अग्रवाल, डॉ राजेश सिंघल, डॉ अमित अग्रवाल, डॉ प्रियंका अग्रवाल, महेश अग्रवाल, कमलेश अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, ममता बंसल, दीपक पटेल आदि ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
--------------
रीवा में अपर कलेक्टर रहे छोटे सिंह की बेटी ने आई 65वीं रैंक
यूपीएससी में टॉप 100 में जगह बनाने वाली सिर्फ वेदिका ही नहीं है। रीवा में अपर कमिश्नर के पद पर रह चुके छोटे सिंह की बेटी ने भी रीवा को गौरवान्वित किया है। छोटे सिंह मूल रूप से यूपी के ग्राम ज्ञानपुर के रहने वाले हैं। उनकी बेटी छाया सिंह ने यूपीपीएससी में 65 वीं रैंक लाई है। पूर्व में छाया ने दो बार परीक्षा पास की। वर्तमान में आईपीएस की ट्रेनिंग पूणे में कर रही हैं। छाया ने स्कूल की शिक्षा मप्र से ग्रहण की 10वीं ग्वालियर और 12 वीं भोपाल से की। इसके बाद उन्होंने ग्रेजुएशन पटियाला नेशन लॉ यूनिवर्सिटी से की। छाया ने अपना लक्ष्य आईएएस ही रखा और कठिन परिश्रम के बाद उन्होंने यह मुकाम पाया। देश में 65 वीं रैंक हासिल की। सिर्फ गांव ही नहीं जनपद पंचायत मुरादाबाद में भी जश्न का माहौल है।