तालाब में नहाने गई दो बालिकाओं की डूबने से मौत

तालाब में नहाने गई दो बच्चियों के डूबने की घटना से सेमरिया थाना क्षेत्र के वीरखाम गांव में मातम छा गया। घटना मंगलवार रात की बताई जा रही है। जानकारी के बाद डायल हंड्रेड पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से मासूम बालिकाओं के शव को बाहर निकलवाया गया। बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिया गया है।

तालाब में नहाने गई दो बालिकाओं की डूबने से मौत

सेमरिया थाना क्षेत्र के वीरखाम गांव की घटना
रीवा।घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक यादव परिवार की दो बच्चियां उर्मिला यादव पिता सत्यदेव यादव 12 वर्ष निवासी वीरखाम व रेखा यादव पिता अशोक यादव गांव में स्थित खजुरिहा तालाब में मंगलवार की रात नहाने गई थी। अचानक एक बालिका तालाब की गहराई में समा गई जिससे दूसरे ने उसे बचाने का प्रयास किया और दोनों तालाब के गहरे पानी में डूब गईं। काफी देर तक जब बच्चियां घर नहीं लौटी तो परिजनों ने तलाश शुरू की। तालाब के पास बच्चियों के कपड़े और चप्पल मिले जिसके बाद परिवार के लोगों ने घटना की सूचना डायल हंड्रेड पुलिस को दी। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दोनों के शव को बाहर निकलवाया और पीएम के लिए अस्पताल की मर्चुरी में भिजवाया। बुधवार को पोस्टमार्टम बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है, वहीं सेमरिया पुलिस मर्ग कायम कर घटना की विवेचना में जुटी हुई है।
गांव में शोक की लहर
दो मासूम बच्चियों के तालाब में डूबने से हुई मौत के बाद परिवार सहित ग्रामीणों में शोक की लहर व्याप्त हो गई। विदित हो कि कम उम्र के बच्चे जिनसे तैरना भी नहीं आता, नदी और तालाब में नहाने पहुंचते हैं। अक्सर डूबने से मौत के मामले सामने आ रहे हैं, इसके बावजूद बच्चे और युवा जान जोखिम में डालकर नदी और तालाब में नहाने पहुंचते हैं।