आईएनसी की दो सदस्यीय टीम पहुंची रीवा, नर्सिंग कॉलेज का किया निरीक्षण

गवर्नमेंट नर्सिंग कॉलेज की मान्यता को लेकर निरीक्षण करने दो सदस्यीय टीम सोमवार को रीवा पहुंची। टीम ने कॉलेज के साथ ही अस्पताल का भी निरीक्षण किया। टीम दो दिन रीवा में रहेगी। निरीक्षण के बाद रिपोर्ट आईएनसी को सौंपेगी।

आईएनसी की दो सदस्यीय टीम पहुंची रीवा, नर्सिंग कॉलेज का किया निरीक्षण

रीवा। ज्ञात हो कि श्याम शाह मेडिकल कॉलेज परिसर में ही नर्सिंग कॉलेज का भी संचालन हो रहा है। गवर्नमेंट नर्सिंग कॉलेज में 120 सीटें बीएससी नर्सिंग और 20 एमएससी नर्सिंग की संचालित हो रही हैं। इन्हीं सीटों की मान्यता की जांच के लिए दो सदस्यीय टीम सोमवार को रीवा पहुंची। नेशनल नर्सिंग काउंसिंल से भेजे गए दो सदस्य मान्यता से जुड़ी सारी सुविधाओं का अवलोकन करेंगी। दोनों सदस्य रीवा में दो दिन रहेंगे। निरीक्षण के दौरान पूरा स्टाफ और छात्राएं अप टू डेट रहीं। कॉलेज का दिनभर निरीक्षण कार्य चला। इसके अलावा प्रैक्टिस के लिए कॉलेज के साथ ही अस्पताल का भी अवलोकन किया गया। टीम के सदस्यों ने गांधी मेमोरियल और संजय गांधी अस्पताल का निरीक्षण किया। सभी विभागों में गईं। नर्सिंग स्टूडेंट के कार्यों का अवलोकन किया। मरीजों की संख्या भी देखी। अभी दोनों सदस्य मंगलवार को भी रीवा में ही रहेंगी। यहां का अवलोकन करेेंगी।
टीम आज भी करेगी निरीक्षण
मेडिकल कॉलेज की सीट की तरह की नर्सिंग कॉलेज की सीट और मान्यता का निरीक्षण किया जाता है। इसका निरीक्षण नेशनल नर्सिंग काउंसिल करती है। स्वीकृत सीट के हिसाब से कॉलेज में सुविधाएं हैं या नहीं। प्रैक्टिस के लिए मरीजों की संख्या है या नहीं। इन सारी चीजों की जांच की जाती है। पहले दिन टीम ने सिर्फ नर्सिंग कॉलेज और अस्पताल का अवलोकन किया है। इसके अलावा स्टाफ की भी जानकारी ली गई है। मंगलवार को अन्य बिंदुओं पर जांच की जाएगी।
जर्जर  बिल्डिंग में चल रहा कॉलेज
सूत्रों की मानें तो दो सदस्यीय टीम ने निरीक्षण के दौरान कॉलेज की हालत देख कर आपत्ति जताई। पूरी बिल्डिंग ही जर्जर हालत में है। भवन काफी पुराना है। ऐसे में यहां कभी भी दुर्घटना घट सकती है। इस पर उन्होंने आपत्ति दर्ज की है। इसके अलावा संजय गांधी अस्पताल में ओपीडी में संचालित क्लास रूप और मेडिकल कॉलेज के लेक्चर हॉल का भी अवलोकन टीम ने किया।