रीवा में दो और सीएम राइज खुलेंगी, जिले में कुल 10 नई खुलने वाली हैं जानिए कहां खुलेंगी नई स्कूलें

सीएम राइज स्कूलों की संख्या बढऩे वाली है। 12 स्कूलों पहले ही खोली गई थी। अब 10 और नई खोली जाएंगी। मप्र शासन ने विधायकों से प्रस्ताव मांगा था। विधायकों के प्रस्ताव के बाद 10 नई जगहों को सीएम राइज के लिए चुना गया है। इसमें रीवा विस भी शामिल हैं। रीवा शहर में एक सीएम राइज गल्र्स स्कूल और ग्रामीण क्षेत्र में एक ब्वायज सीएम राइज खुलेगी।

रीवा में दो और सीएम राइज खुलेंगी, जिले में कुल 10 नई खुलने वाली हैं जानिए कहां खुलेंगी नई स्कूलें
file photo

विधायकों ने भेजा था प्रस्ताव, 5 एकड़ जमीन जमीन में फंस रहा पेच
रीवा। स्कूल शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों को प्राइवेट स्कूलों को टक्कर देने और गुणवत्तायुक्त शिक्षा देने के लिए सीएम राइज स्कूल की शुरुआत की। पहले चरण में रीवा जिला में 12 सीएम राइज स्कूल चिन्हित किए गए। इनकी शुरुआत भी हो गई है। इन स्कूलों के लिए नए भवन बनाए जा रहे हैं। वर्तमान समय में पुरानी स्कूल बिल्डिंग में ही इनका संचालन किया जा रहा है। सीएम राइज स्कूलों की डिमांड बढऩे के बाद फिर से इनकी संख्या में इजाफा किया जा रहा है। इस मर्तबा सरकार ने विधायकों से प्रस्ताव मांगा था। विधायकों के प्रस्ताव के बाद ही नए सीएम राइज स्कूलों को खोलने की स्वीकृति प्रदान की जा रही है। रीवा के खाते में 10 नई सीएम राइज स्कूलें आई हैं। इसमें रीवा शहर भी शामिल है। रीवा शहर में सीएम राइज स्कूल खोली जाएगी। फिलहाल पाण्डेन टोला स्कूल को इसके लिए चुना गया है लेकिन तय मापदंड में यह स्कूल परिसर भी फिट नहीं बैठ रही है। ऐसे में अन्यत्र जगह की तलाश जारी है। हालांकि जहां भी स्कूल खुलेगी नाम पाण्डेन टोला स्कूल ही रहेगा।
रीवा में फिलहाल यह सीएम राइज स्कूलें हैं संचालित
सीएम राइज स्कूलों में प्रमुख रूप से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्या पीके, शासकीय उत्कृष्ट उमावि रायपुर कर्चुलियान, शासकीय उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय त्योंथर, शासकीय उत्कृष्ट उमावि मऊगंज, शासकीय उत्कृष्ट उमावि सिरमौर, शाउमावि बालक डभौरा, शाउमावि बालक मनगवां, शाउमावि ढेरा, शाउमावि बालक देवतालाब, शाउमावि रघुराजगढ़, शाउमावि कन्या सेमरिया, शाउमावि आरआर द्विवेदी गौरी शामिल हैं। इनका संचालन शुरू हो गया है।
रीवा विस में अब तीन स्कूलें हो जाएंगी
सीएम राइज स्कूलों के मामले में रीवा विधानसभा सबसे ऊपर है। यहां तीन स्कूलें स्वीकृत हुई है। इसमें रीवा शहर में पीके स्कूल पहले से ही सीएम राइज थी। नई गल्र्स स्कूल पाण्डेन टोला बनाई जाएगी। इसके अलावा एक स्कूल सगरा में खोली जाएगी। सगरा में ब्वायज को प्रवेश मिलेगा। इसके अलावा सिरमौर, सेमरिया में भी सीए राइज स्कूलें स्वीकृत हुई हैं। इन सभी नई स्वीकृत स्कूलों के लिए जमीन की तलाश जारी है। पांच एकड़ भूमि इसके लिए चाहिए। प्रशासन जमीन की तलाश में जुटा हुआ है।