घर से दो छात्र दोस्त के यहां जाने के लिए निकले फिर नहीं लौटे, नदी किनारे मिले कपड़े फिर जानिए क्या हुआ
संजय नगर निवासी दो छात्र शनिवार की सुबह घर से दोस्त के यहां जाने का कह कर निकले थे। देर शाम तक जब वह नहीं लौटे तो परिजनों ने तलाश शुरू की। पुलिस की मदद ली गई। कैमरों की मदद से उनके लोकेशन ट्रेस हुई। जयंती कुंज मार्ग में जब विसर्जन घाट के पास परिजन पहुंचे तो नदी के किनारे उनके कपड़े मिले। कपड़े मिलने से हड़कंप मच गया। नदी में डूबने की शंका पर एसडीआरएफ टीम को बुलाया गया। सर्चिंग शुरू की गई लेकिन अंधेरा होने के कारण सर्चिंग रोकनी पड़ी। अब रविवार की सुबह फिर सर्चिंग शुरू होगी।
संजय नगर के दो छात्रों के बीहर नदी के डूबने की आशंका
सिविल लाइन थाना अंतर्गत विसर्जन घाट पर मिले कपड़े
रीवा। मिली जानकारी के अनुसार संजय नगर के दो छात्र सुमित कोरी और किशन पाण्डेय उम्र करीब 15 से 17 वर्ष शनिवार की सुबह घर से दोस्त के यहां जाने का बोलकर निकले थे। देर शाम तक जब वह नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। जयंती कुंज मार्ग पर बने विसर्जन घाट के बाहर दोनों छात्रों के कपड़े और जूते मिले लेकिन उनका कहीं पता नहीं चला। परिजनों ने इसकी सूचना सिविल लाइन को दी। परिजनों ने छात्रों के नदी में डूबने की आशंका जताई। इस पर पुलिस ने एसडीआरएफ को सर्चिंग के लिए बुलाया। एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंच कर सर्चिंग शुरू की। देर शाम तक छात्रों को बीहर नदी में तलाशा गया लेकिन वह नहीं मिले। अंधेरा होने के कारण सर्चिंग को रोक दिया गया है। अब रविवार की सुबह फिर सर्चिंग शुरू की जाएगी।
------------
परिजनों का रो रोकर बुरा हाल
कपड़े मिलने की जानकारी मिलते ही मौके पर एक युवक की मां और एक युवक के पिता पहुंच गए। मां अपने बेटे के कपड़े देखकर फूट फूट कर रोने लगी। देर शाम तक सर्चिंग चली लेकिन छात्र नहीं मिले। तब तक परिजनों का रो रोकर बुरा हाल रहा।