डॉ सोनल और डा बीनू सिंह पर गिरेगी गाज, एमआरआई सेंटर हटेगा और दो नई यूनिट खुलेंगी

मरीजों को बड़ी राहत मिलने वाली है। संजय गांधी अस्पताल में गैस्ट्रोलॉजी और मेडिसिन में इंडोस्कोपी यूनिट को हरी झंडी मिल गई है। अब पेट से जुड़ी सारी बीमारियों का इलाज यहीं पर हो जाएगा। कार्यकारिणी की बैठक में दोनों ही यूनिट को हरी झंडी मिल गई है। जल्द ही यूनिट का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा। इतना ही नहीं कई सालों से डटी रीवा हेल्थ डायग्नोस्टिक सेंटर को भी बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। लिफ्ट और साइकिल स्टैंड ठेकेदार भी बदले जाएंगे। इनका नए सिरे से टेंडर होगा।

डॉ सोनल और डा बीनू सिंह पर गिरेगी गाज, एमआरआई  सेंटर हटेगा और दो नई यूनिट खुलेंगी
कार्यकारिणी समिति की बैठक

स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ सोनल अग्रवाल और डॉ बीनू  सिंह हुई तलब, अंतिम बयान हुआ
रीवा। श्यामशाह चिकित्सा महाविद्यालय स्वशासी समिति की बैठक रीवा संभाग के कमिश्नर अनिल सुचारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में प्रस्तुत किए गए विभिन्न प्रस्तावों पर सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया। बैठक में भोपाल से वर्चुअली उप सचिव चिकित्सा शिक्षा केके दुबे भी जुड़े। इस अवसर पर कमिश्नर श्री सुचारी ने कहा कि श्यामशाह चिकित्सा महाविद्यालय अंतर्गत आने वाले चिकित्सालयों में चिकित्सा की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। मरीजों को समय पर दवाई व अन्य चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध हो। साथ ही बैठक में जिन उपकरणों या अन्य प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया है उन्हें समय से प्राप्त कर मरीजों के इलाज में उपयोग में लाया जाए। गत बैठक के पालन प्रतिवेदन पर चर्चा के दौरान कमिश्नर अनिल सुचारी ने मेडिकल कालेज के अधिपत्य की जमीन का सीमांकन कराने तथा आयुष्मान योजना के आय-व्यय व वितरण की ऑनलाइन व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। कमिश्नर ने वाहनों के ठेका अवधि में वृद्धि के लिए प्रस्ताव के प्रस्तुतीकरण देरी से करने पर नाराजगी व्यक्त की। बैठक में आयुक्त नगर निगम श्रीमती संस्कृति जैन, सीईओ जिला पंचायत डॉ सौरभ सोनवणे, डीन डॉ मनोज इंदुरकर, संचालक चिकित्सा शिक्षा के प्रतिनिधि डॉ रमाभिलाष दुबे, अधीक्षक डॉ राहुल मिश्रा सहित समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
इन सभी प्रस्तावों को मिली स्वीकृति
बैठक में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में किडनी प्रत्यारोपण इकाई में उपयोग के लिए 30 लाख रुपए के उपकरणों के क्रय की स्वीकृति मिल गई। मेडिसिन विभाग के इंडोस्कोपी यूनिट के लिए सिस्टम की खरीदी के लिए 32 लाख रुपए के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया। अस्थि रोग विभाग में 55 लाख की आर्थोस्कोपी सेट तथा नेत्र रोग विभाग में एलेस्टी मशीन के क्रय के लिए नियमानुसार परीक्षणोपरांत खरीदी की स्वीकृति प्रदान की गई। संजय गांधी हास्पिटल में गैस्ट्रोएन्ट्रोलॉजी यूनिट की स्थापना के लिए 24.77 लाख रुपए की स्वीकृति के साथ ही गैस्ट्रोलॉजी डिवीजन के लिए सीओटू पंप व वाटर फ्लसिंग पंप क्रय के लिए सात लाख रुपए के प्रस्ताव पर भी अनुमोदन बैठक में किया गया। इस दौरान श्यामशाह चिकित्सा महाविद्यालय में वीसी रूम के निर्माण के लिए 13.50 लाख रुपए एवं चिकित्सा महाविद्यालय के ऑडिटोरियम हाल के उन्नयन के लिए प्रस्तुत प्रस्ताव का सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया। बैठक में चिकित्सा महाविद्यालय तथा उससे संबद्ध चिकित्सालयों एवं छात्रावासों में सुधार के कार्यों, अन्य आवश्यक वस्तुओं के क्रय किए जाने एवं जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए परीक्षण कराकर प्रस्ताव अनुसार कार्यवाही किए जाने के निर्देश कमिश्नर श्री सुचारी ने दिए।
संस्कृति हास्टल में शिफ्ट होंगी नर्सिंग की छात्राएं
बैठक में संस्कृति हास्टल पीटीएस के रंगरोगन किए जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है। इस हास्टल में नर्सिंग की छात्राओं को शिपु्ट किया जाएगा। नर्सिंग हास्टल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है। इसे डिस्मेंटल किया जाएगा। इसकी जगह पर नया भवन बनाया जाएगा। इसके अलावा बैठक में नियुक्ति और प्रमोशन जैसे प्रस्ताव भी रखे गए थे। जिसे कमिश्नर ने हटाने के निर्देश दे दिए।
दोनों गायनेकोलॉजिस्ट का हुआ बैठक में बयान
गांधी स्मृति चिकित्सालय से एक गर्भवती महिला को प्राइवेट नर्सिंग होम भेजने के मामले में भोपाल से जांच के लिए टीम आई थी। जांच टीम ने दोंनो डॅाक्टरों पर कार्रवाई की अनुसंशा की थी। तत्कालीन एचओडी डॉ बीनू सिंह की तीन इंक्रीमेंट रोकने और डॉ सोनल अग्रवाल की सेवाएं समाप्त करने का प्रस्ताव कार्यकारिणी की बैठक में रखा गया था। इस एजेंडे को भी शनिवार को भी बैठक में रखा गया था। बैठक में कमेटी के सामने ही दोनों डॉक्टरों को बुलाया गया। उनका अंतिम बयान दर्ज किया गया। उनसे नोटिस के मामले में अभिमत लिया गया है।  
रीवा हेल्थ डायग्नोस्टिक, साइकिल स्टैण्ड का ठेका निरस्त होगा
बैठक में कमिश्नर ने पुराने सारे ठेके को निरस्त करने के निर्देश दे दिए हैं। उन्होंने कहा कि जिनकी समयावधि खत्म हो गई है। उनका ठेका निरस्त कर नए सिरे से टेंडर बुलाया जाए। इसमें साइकिल स्टैण्ड, लिफ्ट और रीवा हेल्थ डायग्नोसिस का ठेका शामिल रहा। इन तीनों ठेके का तीन महीने के अंदर दोबारा टेंडर बुलाने के निर्देश दिए गए हैं।
00000000000000
कार्यकारिणी की बैठक आयोजित हुई। बैठक में कई प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की गई है। गैस्ट्रोलॉजी यूनिट, मेडिसिन में इंडोस्कोपी यूनिट की स्वीकृति दी गई है। किडनी ट्रांसप्लांट के लिए उपकरण खरीदी की भी स्वीकृति मिल गई है। जल्द ही उपकरण की खरीदी शुरू की जाएगी।
डॉ मनोज इंदूलकर
डीन, श्याम शाह मेडिकल कॉलेेज रीवा