भाजपा नेता के पिता को दो युवकों ने खुद को पुलिसकर्मी बताया और सोने की अंगूठी, चैन ठग कर ले उड़़े

सोमवार को दो युवकों ने भाजपा नेता के पिता को ही ठग लिया। बुजुर्ग दूध लेकर घर लौट रहे थे। तभी दो युवक उनके पास पहुंचे। खुद को पुलिसकर्मी बताया। हत्या होने की जानकारी देकर डराया और सोने की अंगूठी और चैन उतरवा लिए। कागज में बंद कर उनकी डिग्गी में डाल दिए और चंपत हो गए। जब बुजुर्ग ने घर में जाकर कागज से चैन और अंगूठी निकाली तो वह निकली निकले। इसकी शिकायत थाना में दर्ज कराई गई है। पुलिस की पकड़ में अभी आरोपी नहीं आए हैं।

भाजपा नेता के पिता को दो युवकों ने खुद को पुलिसकर्मी बताया और सोने की अंगूठी, चैन ठग कर ले उड़़े

सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ढेकहा की घटना
रीवा। रक्षाबंधन के दिन बाइक सवार दो बदमाशों ने भाजपा नेता गौरव तिवारी के पिता को ठगी का शिकार बनाया।  बदमाश अपने आप को पुलिस बताकर वृद्ध जय पाल सिंह तिवारी से बोले की आगे हत्या हो गई है, जान माल का खतरा है, जिससे वो अपने गले में पहनी हुई चेन व अंगूठी उतारकर अपनी स्कूटी की डिग्गी में सुरक्षित रख लें। इसके बाद वो उनके  झांसे में आ गए। उन्होंने चेन व अंगूठी उतारी जिसे बदमाश एक कागज पुडिय़ा में लपेट लिए। इसी बीच जब वो डिग्गी खोले तो शातिर बदमाश दूसरी कागज पुडिय़ा स्कूटी में रख दिए। जब वो घर पहुंचे तो स्कूटी की डिग्गी खोलकर देखा तो कागज की पुडिय़ा में उनका चेन व अंगूठी नहीं मिला। इसके बाद उन्हे ठगी का एहसास हुआ और मामले की शिकायत उनके द्वारा सिविल लाइन थाना में दर्ज करवाई गई। घटना की शिकायत के बाद पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की तलाश में लगी हुई है। पीडि़त बुजुर्ग की माने तो उनके साथ तकरीबन दो से ढाई लाख रुपए की ठगी की गई है जिसमें एक सोने की चेन व कीमती अंगूठी है। दरअसल यह पूरी घटना शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र ढेकहा तिराहे की है। जानकारी के मुताबिक पीडि़त बुजुर्ग जयपाल सिंह तिवारी दूध लेने के लिये ढेकहा तिराहा पहुंचे थे जहां दूध लेने के बाद वह वापस जा रहे थे तभी बाइक सवार दो युवक मौके पर पहुंचे और खुद को पुलिस बताकर महौल ठीक ना होने की बात करते हुये चेन व अंगूठी उतारकर स्कूटी की डिग्गी में रखने को कहा। जैसे ही चेन व अंगूठी उतारी तो बदमाशों ने उसे अपने हाथ में ले लिया और कागज की पुडिय़ा में लपेटकर उनकी स्कूटी की डिग्गी में रख दिया। इधर घटना के बाद पीडि़त ने जब घर पहुंचकर डिग्गी से कागज की पुडिय़ा निकाली तो उसमें नकली चेन व अंगूठी रखी मिली। बताया  गया कि बदमाशों ने पीडि़त की जो चेन व अंगूठी पार की है उसकी कीमत दो लाख से अधिक है। पीडि़त की माने तो बदमाश दो की संख्या में थे जिनमें से एक हेलमेट लगाए हुए थे। पीडि़त द्वारा बताए गए हुलिये के आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश में लगी हुई है, लेकिन अब तक ठगी के आरोपियों का पता नहीं लग सका।
पूर्व में भी सामने आए थे मामले
विदित हो कि शहर में इसके पूर्व भी इस तरह के ठगी के मामले सामने आए थे। बिछिया थाना क्षेत्र के एसएफ चौराहा के पास एक महिला को बदमाशों ने इसी तरह अपने आप को पुलिस बताकर उसकी ज्वेलरी पार कर दी थी। बहरहाल बदमाश भोले-भाले लोगों को तरह-तरह के हथकंडे अपनाकर अपना शिकार बना रहे है, जिससे लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।