बहुती जल प्रपात के नीचे में 12 घंटे फंसे रहे दो युवक, रात दहशत में काटी, सुबह पुलिस ने बाहर निकाला

मऊगंज जिले के बहुती जल प्रपात में दो युवक करीब 12 घंटे तक फंसे रहे। पूरी रात युवक डर के साये में रहे। सोमवार की सुबह एसडीआरएफ ने युवकों का रेस्क्यू किया। कड़ी मशक्कत के बाद युवक प्रपात से बाहर निकल पाये। जिसके बाद पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों ने राहत की सांस लिया।

बहुती जल प्रपात के नीचे में 12 घंटे फंसे रहे दो युवक, रात दहशत में काटी, सुबह पुलिस ने बाहर निकाला

रीवा। बताया गया है कि गौरव शुक्ला पुत्र राजकुमार शुक्ला 18 वर्ष निवासी खटखरी एवं आयूष तिवारी पुत्र राकेश तिवारी 17 वर्ष निवासी देवरा शाहपुर रविवार की दोपहर बहुती जल प्रपात घूमने पहुंचे। इस दौरान दोनों युवकों ने प्रपात के नीचे जंगल में रहने वाले बाबा से मिलने  की इच्छा जाहिर करते हुये नीचे उतर गये। जहां बाबा के दर्शन तो नहीं हुये, लेकिन अंधेरा होने के कारण दोनों रास्ता भटक गये। काफी प्रयास के बाद भी जब युवक बाहर नहीं निकल पाये तो फोन कर अपने परिजनों को सूचना दिया। जानकारी होते ही परिजन नईगढ़ी थाना पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। लेकिन अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू नहीं किया जा सका। सोमवार की सुबह रीवा से एसडीआरएफ की टीम बुलाई गई, जिसकी मदद से युवकों को रेस्क्यू कर प्रपात से बाहर निकाला गया। इसके बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।


रात भर तैनात रही पुलिस
प्रपात के नीचे जंगल है। कई बार यहां पर जंगली जानवर भी देखे गये हैं। ऐसे में युवक डरे सहमें थे। उनकी सुरक्षा के पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी। दो आरक्षक रात भर ना सिर्फ प्रपात के ऊपर मौजूद थे। बल्कि रस्सी की मदद से युवकों तक खाने-पीने की सामग्री भी उपलब्ध  कराये। इसके साथ ही पल-पल में उनसे हाल जान रहे थे।
बाइक हो गई चोरी
बताया गया है कि दोनों युवक बाइक से पहुंचे थे। उनकी बाइक प्रपात में ही खड़ी थी। लेकिन जब वे बाहर निकले तो बाइक गायब थी। ऐसे में माना जा रहा है कि किसी बदमाश ने बाइक को पार कर दिया है। पुलिस शिकायत के आधार पर बाइक की तलाश कर रही है।
-------------
दो युवक बहुती घूमने पहुंचे थे। बाबा से मिलने नीचे उतर गये थे। अंधेरा होने के कारण रास्ता भटक गये और ऊपर नहीं आ सके। पुलिस को जानकारी हुई तो रेस्क्यू कर दोनों युवकों को सकुशल बाहर निकाला गया है।
वीरेन्द्र जैन, एसपी मऊगंज