यूपी के बदमाश कर रहे थे रीवा में एटीएम कार्ड बदल कर फ्राड, पुलिस के ऐसे आए हाथ

यूपी के दो बदमाश पुलिस के हत्थे लगे हैं। यह दोनों बदमाश लोगों को बातों में फंसा कर उनका एटीएम बदल देते थे। फिर एटीएम से रुपए निकाल कर रफूचक्कर हो जाते थे। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 5 एटीएम कार्ड, 4 मोबाइल और नगदी, बाइक जब्त किया है। पुलिस मामले में और भी पूछताछ कर रही है।

यूपी के बदमाश कर रहे थे रीवा में एटीएम कार्ड बदल कर फ्राड, पुलिस के ऐसे आए हाथ

ताला निवासी एक व्यक्ति का एटीएम बदल कर निकाल लिए थे 30 हजार
इसके बाद गोविंदगढ़ पुलिस ने शुरू कर दी थी इनकी तलाश
रीवा । एटीएम कार्ड बदलकर लोगों से धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के दो बदमाशों को गोविंदगढ़ पुलिस ने धर दबोचा है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 5 नग एटीएम कार्ड, 4 मोबाइल, नकदी व बाइक जब्त की है। घटना के संबंध में गोविंदगढ़ थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि बताया कि एक दिन पूर्व पीडि़त ने शिकायत दर्ज करवाई कि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा एटीएम कार्ड बदलकर उनके पैसे निकाल लिए गए है। शिकायत के बाद पुलिस ने एटीएम का सीसीटीवी फुटेज देखकर आरोपियों की तलाश शुरू की जिसके बाद यूपी के दो संदेही पुलिस के हत्थे चढ़े। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को पकड़ा और कड़ाई से पूछताछ की तो आरोपियों ने एटीएम कार्ड बदलकर पैसा निकालने की बात कबूल ली। गोविंदगढ़ पुलिस ने मामले में आरोपी संतोष पाठक व सुनील पाल निवासी रायपुर पट्टी जिला प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने घटना को अंजाम देना कबूल किया। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 5 नग एटीएम कार्ड , 4 मोबाइल फोन एवं नगदी व एक मोटरसाइकल जब्त की गई है।
एटीएम फ्रॉड से जुड़ी अन्य वारदातों का भी हो सकता है खुलासा
गोविंदगढ़ पुलिस दोनों आरोपियों को रिमांड में लेकर अन्य घटनाओं के संबंध में पूछताछ कर रही है। शहर सहित जिलेभर में एटीएम कार्ड बदलकर पैसा निकालने के मामले सामने आए थे। पुलिस दोनों आरोपियों से एटीएम फ्रॉड से जुड़ी अन्य घटनाओं के संबंध में पूछताछ कर रही है, जिससे उम्मीद है इस तरह की अन्य घटनाओं का पर्दाफाश भी पुलिस करेगी।