विवि की तीन सदस्यीय टीम आज जाएंगी, करेगी मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण

मेडिकल साइंस विश्वविद्यालय जबलपुर से तीन सदस्यीय टीम शुक्रवार को रीवा पहुंच रही है। टीम गायनी और आर्थोपेडिक विभाग में पीजी की बढ़ी हुई सीटों का निरीक्षण करेगी। एनएमसी से सीटें बढ़ा दी गईं थी। अब विवि इन बढ़ी हुई सीटों के हिसाब से कॉलेज में सुविधाएं हैं या नहीं। इसका निरीक्षण करेगी।

विवि की तीन सदस्यीय टीम आज जाएंगी, करेगी मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण
ss medical college file photo

रीवा। ज्ञात हो कि मेडिकल कॉलेज को मप्र आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय हर साल संबद्धता प्रदान करता है। संबद्धता देने के पहले विवि की टीम श्याम शाह मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करती है। मेडिकल कॉलेज में पीजी की सीटें बढ़ी थी। वर्ष 2021 में गायनी में पीजी की 4 से बढ़कर 9 सीटें हो गईं थी। इसी तरह आर्थोपेडिक विभाग में 1 से 3 सीटें हो गईं थी। इन सीटों के बढऩे के बाद विवि ने निरीक्षण नहीं किया था। अब यही विभाग शेष रह गए थे। इन विभाग का निरीक्षण करने टीम रीवा पहुंच रही है। निरीक्षण करने आने वाली टीम में प्रमुख रूप से शहडोल मेडिकल कॉलेज से आर्थोपेडिक विभाग से डॉ राजेश टेंभूनिकर, सतना से डॉ अम्बरीश मिश्रा और गायनी विभाग से डॉ निशात फातिमा शामिल हैं। यह तीनों सदस्य सुबह ही रीवा पहुंच जाएंगे। दिन भी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का निरीक्षण करेंगे। विवि की टीम भी एनएमसी की ही तरह निरीक्षण और सुविधाओं का मुआयना करेगी। विभाग में पीजी की सीटों के हिसाब से सुविधाएं और व्यवस्थाएं हैं या नहीं। ओपीडी और आईपीडी का निरीक्षण करेगी। टीम के आने के पहले ही मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने सारी तैयारी कर ली है।