एसजीएमएच में फिर हंगामा, परिजनों ने बेहोश छात्रा को स्ट्रेचर पर लिटाकर लगाया जाम

गुरुवार की रात को संजय गांधी अस्पताल के बाहर फिर हंगामा हो गया। बड़ी लोही से बेहोश छात्रा को लेकर अस्पताल पहुंचे परिजनों ने सड़क पर जाम लगा दिया। पुलिस ने पहुंच कर मामला शांत कराया। छात्रा को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद ही परिजनों का गुस्सा शांत हुआ।

एसजीएमएच में फिर हंगामा, परिजनों ने बेहोश छात्रा को स्ट्रेचर पर लिटाकर लगाया जाम
अस्पताल के बाहर परिजनों ने लगाया जाम

vindhyabulletin.com रीवा। मिली जानकारी के अनुसार मामला सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत बड़ी लोही का है। बड़ी लोही प्राथमिक स्कूल में 13 साल की मासूम और उसका भाई पढ़ाई करते हैं। गुरुवार की दोपहर स्कूल में पिता का शिक्षकों से विवाद हो गया। यहां पदस्थ दो शिक्षकों का पिता से जमकर विवाद हुआ। इसी विवाद में छात्रा और छात्र के साथ भी शिक्षकों के  द्वारा मारपीट किए जाने का आरोप लगाया गया। मारपीट में छात्रा बेहोश हो गई। बेहोशी की हालत में छात्रों को परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे थे। अस्पताल में काफी देर तक इंतजार करने के बाद भी छात्रा को होश नहीं आया। नाराज परिजनों ने आधी रात को स्ट्रेचर लिटाकर छात्रा को बीच सड़क पर ले आए। गोपाल मेडिकल स्टोर के सामने ही सड़क पर जाम लगा दिया। बेरिकेट्स लगाकर रास्ता ही बंद कर दिया। दोनों तरफ के वाहनों का आना जाना बंद हो गया। सूचना मिलने पर तुरंत मौके पर पुलिस पहुंच गई। परिजनों को समझाइश देकर जाम खुलवाया गया और पीडि़त छात्रा को वापस संजय गांधी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। इसके बाद ही मामला शांत हुआ।
इसलिए हुआ स्कूल में विवाद
परिजनों का आरोप है कि जगवंत साहू का बेटा और बेटी बड़ी लोही प्राथमिक स्कूल में ही पढ़ते हैं। दोनों से स्कूल में झाडू लगवाया जाता था। बर्तन भी इनसे धुलवाया जाता था। इसकी शिकायत छात्रों के पिता ने सीएम हेल्पलाइन में भी की थी। इसके बाद भी यहां पदस्थ शिक्षक बाज नहीं आए। गुरुवार को किसी काम से दोपहर में छात्रा के पिता स्कूल पहुंच गए। उन्हें बर्तन धोते देख लिया और शिक्षकों से लड़ पड़े। विवाद बढ़ गया। मारपीट तक नौबत पहुंच गई। इसी मारपीट में छात्रा भी बेहोश हो गई थी।
तब जाकर शुरू हुआ इलाज
हंगामें के बाद अस्पताल प्रबंधन भी एलर्ट मोड पर आ गया। वापस से छात्रा को एमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया गया। डॉक्टर पहुंचे और छात्रा की जांच की। इलाज शुरू हो गया। छात्रा को जांच के बाद इलाज के लिए भर्ती कर दिया गया है।
पुलिस ने लिया बयान
स्कूल में बच्चों से मारपीट के मामले में जाम के बाद पुलिस एक्टिव हुई। अस्पताल पहुंच कर पुलिस ने पीडि़त छात्रा के परिजनों का भी बयान लिया। अब परिजन भी स्कूल के शिक्षकों के खिलाफ सिटी कोतवाली थाना में शिकायत करेंगे। अभी तक शिक्षकेंा ने ही मारपीट की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई थी।
पिता को ले गई पुलिस
परिजनों का गुस्सा सिर्फ इस बात से नहीं था कि छात्रा का इलाज नहीं किया जा रहा है। वह छात्रा के पिता के खिलाफ की गई एक तरफा कार्रवाई से भी नाराज थे। पिता पहले भी शिक्षकों के खिलाफ सीएम हेल्पलाइन में शिकायत कर चुके थे। वहीं स्कूल में पहुंच कर बच्चों से कराए जा रहे काम को लेकर विरोध किया तो मारपीट शुरू कर दी गई। मारपीट की शिकायत शिक्षकों ने सिटी कोतवाली पुलिस में की। पुलिस छात्रा के पिता को पकड़ ले गई लेकिन उनका पक्ष नहीं सुना गया था। अब पीडि़त पक्ष भी थाना में मारपीट करने वाले शिक्षकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराएंगे।
शिक्षकों पर मारपीट का आरोप
मारपीट की घटना दोपहर करीब 3 बजे की बताई जा रही है। मारपीट के बाद ही 13 वर्ष की छात्रा बेहोश हो गई थी। उनके परिजन इलाज के लिए अस्ताल लेकर आए थे। अस्पताल में भी छात्रा होश में नहीं आई। इलाज में भी हीलाहवाली की जा रही थी। इससे परिजन नाराज हो गए थे और सड़क पर जाम लगाने को मजबूर हुए।