मजार की दीवार गिरने पर बवाल, मुस्लिम समुदाय ने की ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग
सुपर स्पेशलिटी के सामने मजार का एक हिस्सा बुधवार को धंस गया। इस घटना के बाद बवाल मच गया। मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोग एकत्र हो गए। देर रात तक हंगामा चलता रहा। मुस्लिम समुदाय के लोगों को देर रात तक धंस गए हिस्से को वापस से पाट दिया। मुस्लिम समुदाय ने पुलिस और प्रशासन से ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर करने की मांग की है। गुरुवार को दोपहर 2 बजे तक का अल्टीमेटम दिया है।
Rewa। सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल के सामने स्थित मजार का एक हिस्सा बुधवार को धंसक गया। इस घटना के बाद मौके पर दिन भर हंगामे की स्थिति बनी रही। हालात सम्हालने के लिए मौके पर पुलिस का पहरा रहा। देर रात हालात को सम्हालने के लिए एडिशनल एसपी, अमहिया थाना प्रभारी, एसडीएम, तहसीलदार भी पहुंचे। मुस्लिम समुदाय के लोगों को समझाइश देते रहे, लेकिन वह नहीं माने। दरगाह का धंसा हुआ हिस्सा पाटने के बाद ही माने। मुस्लिम समुदाय के लोग ठेकेदार के खिलाफ अब कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए हैं। उन्होंने एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। अल्टीमेटम दिया है। एफआईआर नहीं किए जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। मुस्लिम समाज के लोगों ने ठेकेदार पर धार्मिक आस्था पर आघात पहुंचाने का आरोप लगाया है। इसी मामले को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एडवोकेट फिरोज खान के नेतृत्व में थाना प्रभारी अमहिया अरविंद सिंह राठौर को शिकायती आवेदन देकर पास ही काम कर रहे ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग भी की है। दिन भर यहां तनाव की स्थिति बनी रही। मुस्लिम समाज के लोग देर रात तक डटे रहे। धंसे हुए हिस्से को पाटा गया। उसे पहले की तरह सुरक्षित किया गया। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पहले ही आशंका जताई थी कि मजार धंस जाएगी। इस आशंका को ठेकेदार ने गंभीरता से नहीं लिया। बारिश हुई और उनकी आशंका सही साबित हो गई। इसी बात पर लोगों ने नाराजगी जताई है।