एसजीएमएच में प्रसूता की मौत पर बवाल, सुरक्षा गार्डो पर परिजनों से मारपीट का आरोप

संजय गांधी अस्पताल के गायनी वार्ड में शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात्रि उपचार के लिए आई एक प्रसूता की मौत के बाद परिजनों का आक्रोश भड़क गया। परिजन मौत का कारण पूछ रहे थे, तभी अस्पताल में तैनात सुरक्षा गार्डो ने परिजनों से मारपीट की। घटना रात 12 से 1 बजे के बीच की है।

एसजीएमएच में प्रसूता की मौत पर बवाल,  सुरक्षा गार्डो पर परिजनों से मारपीट का आरोप

रीवा। मिली जानकारी के मुताबिक  प्रसूता को गायनी वार्ड में गंभीर हालत में भर्ती कराया गया था जहां तीस मिनट के उपचार के बाद उसकी मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही परिजन चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए विरोध शुरू कर दिए। इसके बाद बीच बचाव पर आए सुरक्षा कर्मियों ने परिजनों से अभद्रता करते हुए मारपीट की। बताया जाता है कि पूजा वर्मा नाम की महिला को अचानक दर्द उठा था जिसके बाद परिजन उसे गांधी मैमोरियल अस्पताल के गायनी वार्ड लेकर पहुंचे। परिजनों ने डॉक्टरों से प्रसूता की मौत का कारण पूछा इसी बीच विवाद बढ़ गया और बहसबाजी होने लगी। परिजनों को समझाइस देते हुए सुरक्षाकर्मी बीच बचाव करते हुए भड़क गए। बताया गया महिला के साथ आए एक युवक की लाठी डंडे व लात घूसों से पिटाई कर दी जिससे उसके  हाथ में गंभीर चोट आई है। जिससेे आशीष मौर्य निवासी पुष्पराज नगर का हाथ फैक्चर हो गया है। घटना के चलते रात में करीब एक घंटे तक हंगामे की स्थित बनी रही। जानकारी के बाद अमहिया पुलिस मौके पर पहुंची जिसके बाद स्थित सामान्य हुई। शनिवार को शव को पीएम के बाद परिजनों को सौप दिया गया है, वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।