महिला की मौत पर बवाल, ग्रामीणों ने लगाया सड़क पर जाम

जनेह में महिला की सड़क हादसे के बाद परिजन और ग्रामीणों ने बवाल कर दिया। जवा शंकरगढ़ मार्ग पर जाम लगा दिया। पांच घटे जाम लगा रहा। पुलिस और प्रशासन ग्रामीणों को समझाने में लगी रही लेकिन नहीं मानें। अंत में आरोपी की गिरफ्तारी का आश्वासन और 25 हजार रुपए की सहालता मिलने पर चकाजाम खत्म हुआ।

महिला की मौत पर बवाल, ग्रामीणों ने लगाया सड़क पर जाम

5 घंटे बंद रहा जवा शंकरगढ़ मार्ग, समझाइश के बाद मानें
रीवा। मिली जानकारी के मुताबिक सविता केवट पति शिलाजीत केवट निवासी घुसरूम थाना जनेह पति के साथ बाइक से जा रही थी। जैसे ही वो बघवारी के पास पहुंचे तेज रफ्तार कार ने उन्हें ठोकर मार दी। इस घटना में महिला की मौत पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। सूनसान स्थान होने के चलते वाहन पर किसी की नजर नहीं पड़ी। महिला की मौत के बाद ही परिजन और ग्रामीणों ने शनिवार को बवाल कर दिया। शव को पीएम के बाद लेकर परिजन जवा शंकरगढ़ मार्ग पर पहुंच गए। शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। पांच घंटे हंगामा चला। समझाइश के बाद मामला शांत हुआ।
जनेह थाना के चौकी गढ़ी अन्तर्गत जवा- शंकरगढ़ रोड घुसुरुम चौराहे पर महिला का शव रखकर प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण व परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की शाम इलाज कराने जा रहे थे। तभी गढ़ी पेट्रोल पंप के पास अज्ञात कार ने टक्कर मारकर महिला को कुचल दिया वहीं पति घायल हुआ।
यह सब मौके पर थे मौजूद
घुसुरुम चौराहे जाम लगाए जाने की सूचना जैसे ही त्योथर विधायक श्याम लाल द्विवेदी, त्योंथर तहसीलदार , त्योंथर एसडीओपी सहित पुलिस को हुई वैसे ही सभी मौके पर पहुंच गए। परिजनों को समझाइश देने लगे लेकिन वह मानने को ही तैयार नहीं थे। त्योंथर तहसीलदार राजेश तिवारी ने परिजनों को 25 हजार की सहायता राशि उपलब्ध कराई।  त्योंथर एसडीओपी उदित मिश्रा ने जल्द से जल्द वाहन सहित आरोपी को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। तब जाकर परिजनों ने महिला का शव सड़क से हटाया और जाम खुलवाया।