युवक की मौत पर हंगामा, परिजनों ने लगाया सड़क पर जाम

मंगलवार की रात एक युवक की मौत हो गई थी। मौत सड़क हादसे में हुई लेकिन शव काफी दूर मिला। इस पर परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए दूसरे दिन बुधवार को सड़क पर जाम लगा दिया। घंटों जाम लगा रहा। पुलिस की समझाइश के बाद परिजन शांत हुए। तब जाकर जाम खुला और यातायात बहाल हो पाया।

युवक की मौत पर हंगामा, परिजनों ने लगाया सड़क पर जाम

सोहागी थाना अंतर्गत रीवा प्रयागराज एनएच का मामला
रीवा।  घटना के संबंध में सोहागी थाना प्रभारी जीएन पाण्डेय ने बताया कि युवक अमन कोल पुत्र रामखेलामन कोल 26 वर्ष निवासी फरहदी चाकघाट की हादसे में मौत हो गई। मृतक के शव को अस्पताल की मर्चुरी में रात को रखवाया गया था। बुधवार को पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। लेकिन परिजन ने हत्या का आरोप लगाते हुए परिजन सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिए। घंटो चले हंगामे के बाद परिजनों ने  आश्वासन के बाद शव को सड़क से हटाया। इसके बाद उसका अंतिम संस्कार किया गया। पुलिस मर्ग कर ली है। घटना को अंजाम देने वाले अज्ञात वाहन की तलाश में पुलिस लगी हुई है। 
एसडीएम और अधिकारी मौके पर पहुंचे
चकाजाम की जानकारी जैसे ही अधिकारियों को हुई। मौके पर एसडीएम पीके पांडे, एसडीओपी उदित मिश्रा, तहसीलदार राजेश तिवारी सहित अन्य अधिकारी पहुंच गए। परिजनों को आश्वासन दिया।  एसडीएम ने परिजनों की मांग पर 25000 दुर्घटना सहायता राशि व 5 हजार रुपए अंतिम संस्कार की राशि दिलवाने व छात्रावास में मृतक की पत्नी को नौकरी दिए जाने का आश्वासन दिया। जिसके बाद परिजन मान गए।
बाइक से लौट रहा था घर
घटना के सबंध में मिली जानकारी के मुताबिक श्रमिक चाकघाट स्थित दुकान से मजूदरी कर अपनी बाइक से वापस फरहदी लौट रहा था। तभी सड़क में अज्ञात वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। इसके बाद पीछे से आए एक अन्य वाहन भी उसके ऊपर चढ़ गया और उसे घसीटते हुए काफी दूर ले गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी थी, जिसके बाद परिजनों को घटना की जानकारी मिली।