चाकू और कट्टा की नोक पर करते थे लूट, पुलिस ने दो बदमाशों को धरदबोचा
गढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत क्योटी फॉल के पास पिछले दो दिनों में हुई दो लूट की घटनाओं सहित कुल तीन लूट की घटनाओं का शनिवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया है।
रीवा। कट्टा और चाकू की नोक पर तीन की संख्या में रहे बदमाश लूट की घटना में को अंजाम दे रहे थे, बताया जाता था लुटेरो की यह गैंग क्षेत्र में दहशत का पर्याय बन रही थी, जिन्हें पुलिस ने शनिवार को पकडऩे में सफलता हासिल की। लूट के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध कट्टा, आधा दर्जन स्मार्ट फोन, नकदी व घटना में प्रयुक्त बाइक जब्त की गई है, जबकि एक आरोपी अभी फरार है, जिसकी तलाश पुलिस सरगर्मी से कर रही है।
इस तरह सामने की वारदात
गढ़ थाना क्षेत्र के क्योटी किला घूमने अपने दोस्त के साथ गए शिवराज साकेत निवासी ग्राम हटवा के साथ 22 मार्च को 03 अज्ञात व्यक्ति मोटर साईकल में आये और कट्टा चाकू डंडा दिखाकर उनके दोस्त व उसके साथ मारपीट कर मोबाइल और 4500/ रूपये लूट लिए। मामले की शिकायत पीडि़तों ने गढ़ थाना पुलिस से की थी। इसके साथ ही दूसरी घटना भी 22 मार्च को सामने आई थी जिसमे पीडि़त मोहित सेन निवासी ग्राम बहेरा सेंगरान थाना गढ ने
रिपोर्ट दर्ज कराया कि मै 21 मार्च को दोपहर क्योटी किला घूमने गया था तब तीन अज्ञात व्यक्ति उसके पास आकर कट्टा चाकू नोक पर 3500 रूपये व मोबाइल लूट लिए थे। इसी के साथ तीसरी घटना 22 जनवरी 2022 को पकड़े गए आरोपियेां ने की थी7 जिसकी शिकायत शिवबहादुर सिंह निवासी ग्राम मदरी ने की थी। पीडि़त 11.30 बजे यूनियन बैंक शाखा लालगांव से 80000/रूपये निकाल कर अपने घर मदरी जा रहा था तभी तीन अज्ञात व्यक्ति मोटर साईकल से आये व कट्टा दिखाकर नकदी, मोबाइल व गाडी की चाभी लूट कर चले गये थे। पुलिस ने दो आरोपियेां को गिरफ्तार कर तीन लूट की घटनाओं का खुलासा किया साथ ही मोबाइल ओर नकदी व कट्टा और चाकू भी बरामद किया है।
ये आरोपी पकड़ाए
गढ़ थाना प्रभारी विकास कपीस ने बताया कि लूट की गैंग पिछले लंबे समय से क्षेत्र में वारदात को अंजाम दे रही थी जिन्हे शनिवार को पकड़ा गया है। मामले में आरोपी सुशील पाण्डेय पिता संतोष प्रसाद पाण्डेय उम्र 24 वर्ष नि ग्राम चौरी, योगेन्द्र कुमार शर्मा पिता देवराज शर्मा उम्र 24 वर्ष नि ग्राम क्योटी सिगटा टोला थाना गढ को गिरफ्तार किया है जबकि विकास उर्फ बिट्टू शर्मा पिता नन्दकुमार शर्मा नि ग्राम क्योटी अभी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।
ये सामग्री बरामद
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूट घटना में प्रयुक्त हीरो डीलक्स बाइक, एक देसी कट्टा दो कारतूस (एक जिंदा एक चला हुआ ), एक चाकू कीमती व डंडा सहित 6 एन्ड्राइड मोबाइल व 8 हजार रुपए नकदी जब्त किए है।