मेडिकल कॉलेज और सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में फिर निकली वेकैंसी, जानिए किस पद के लिए मांगा आवेदन
श्याम शाह मेडिकल कॉलेज और सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में खाली पदों को भरने की कवायद शुरू हो गई है। श्याम शाह मेडिकल कॉलेज में प्राध्यापक, सह प्राध्यापक और सहायक प्राध्यापकों के रिक्त पदों पर आवेदन मांगे गए है। करीब 27 पद रिक्त हैं। इन्हें भरा जाएगा। इसी तरह डॉक्टरों की कमी से जूझ रहे सुपर स्पेशलिटी में भी 82 पदों को भरने की कवायद शुरू की गई है। आवेदन मांगे गए हैं।
रीवा। ज्ञात हो कि प्रमोशन के बाद खाली रह गए श्याम शाह मेडिकल कॉलेज में प्राध्यापक, सह प्राध्यापक और सहायक प्राध्यापकों के रिक्त पदों को सीधी भर्ती से भरा जा रहा है। इसके लिए डीन ने रिक्त पदों के अनुसार वेकंसी जारी की है। श्याम शाह मेडिकल कॉलेज में प्राध्यापक और सह प्राध्यापक के 11 पद रिक्त हैं। वहीं सहायक प्राध्यापक के 16 पद खाली है। इन्हें भरने की कवायद शुरू कर दी गई है। श्याम शाह मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने इसके लिए आवेदन मांगा है। 22 जनवरी तक आवेदन करने की अंतिम तिथि निर्धारित की है। इन पदों को जल्द से जल्द भरने की कवायद की जा रही है। फरवरी के पहले नेशनल मेडिकल काउंसिल की टीम भी रीवा पहुंचने वाली है। ऐसे में यह खाली पद समस्या खड़ी कर सकते है। यही वजह है कि रिक्त पदों को टीम के आने के पहले ही भरने की कवायद की जा रही है।
एसएस मेडिकल कॉलेज में प्राध्यापक और सह प्राध्यापक के लिए निकली वेकैंसी
विभाग रिक्त पद
प्राध्यापक बाल्य एवं शिशु रोग 01
प्राध्यापक इमरजेंसी मेडिसिन 01
प्राध्यापक, पीएमआर 01
सह प्राध्यापक, रेडियोडायग्नोसिस 01
सह प्राध्यापक, फिजियोलॉजी 01
सह प्राध्यापक, फार्माकोलॉजी 01
सह प्राध्यापक, नेत्र रोग 01
सह प्राध्यापक, इमरजेंसी मेडिसिन 01
सह प्राध्यापक, पीएमआर 01
सह प्राध्यापक, मेडिकल आन्कोलॉजी 01
योग 11
-----------------
एसएस मेडिकल कॉलेज में सहायक प्राध्यापक के पदों के लिए मांगे गए आवेदन
विभाग रिक्त पद
एनेस्थीसिया 03
एनाटॉमी 01
बायोकैमेस्ट्री 01
फोरेंसिक मेडिसिन 01
कम्युनिटी मेडिसिसन 01
जनरल मेडिसिन 01
जनरल सर्जरी 01
आप्थलमोलॉजी 01
ओटो राइनो लैरिंगोलॉजी 01
फार्माकोलॉजी 01
पीएमआर 01
मेडिकल आन्कोलॉजी 01
मानसिक रोग 01
योग 16
---------------
एनेस्थीसिया में डॉक्टरों की भरमार
सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का सिर्फ एक ही विभाग डॉक्टरों से भरा हुआ है। एनेस्थीसिया विभाग में सबसे अधिक डॉक्टर हैं। वहीं कुछ ऐसे विभाग भी हैं, जहां एक भी डॉक्टर नहीं है। इन विभाग की शुरुआत ही नहीं हो पाई है। इसमें नियोनेटोलॉजी और पीडियाट्रिक कार्डियोलॉजी विभाग शामिल हैं। दोनों विभागों के लिए डॉक्टर ही नहीं मिल रहे हैं। फिर से श्याम शाह मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने इन खाली पदों को भरने की कवायद शुरू की है।
कुछ विभाग ऐसे जिन्हें डॉक्टर ही नहीं मिल रहे
वर्तमान में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में सिर्फ पांच विभाग की चालू हैं। इसके अलावा अन्य विभाग डॉक्टरों की कमी के कारण शुरू ही नहीं हो पाए है। कार्डियोलॉजी विभाग में तो कई डॉक्टरों ने ज्वाइनिंग के बाद इस्तीफा दे दिया। इससे इस विभाग पर भी संकट खड़ा हो गया है। इसके अलावा कई ऐसे भी विभाग हैं, जहां एक भी डॉक्टर नहीं है। इसके कारण इन विभाग को शुरू नहीं किया जा सकता है। पीडियाट्रिक कार्डियोलॉजिस्ट भी अभी तक नहीं मिल पाए हैं। नेफ्रोलॉजी में सिर्फ एक ही डॉक्टर है। नियोनेटालॉजी विभाग खाली है। यूरोलॉजी विभाग में भी कई पद खाली पड़े हुए हैं।
सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में 82 पदों के लिए निकली वेकैंसी
विभाग प्रोफेसर एसो प्रोफेसर असि प्रोफेसर
एनेस्थीसिया 00 00 01
एनेस्थीसिया सीवीटीएस 01 01 02
एनेस्थीसिया न्यूरोसर्जरी 00 01 01
न्यूरोलॉजी 03 03 06
न्यूरोसर्जरी 03 02 03
इलेक्ट्रेा कार्डियोलॉजी 01 00 02
पीडियाट्रिक कार्डियोलॉजी 01 01 02
इंटरवैटिकल कार्डियोलॉजी 01 00 02
नेफ्रोलॉजी 03 03 05
यूरोलॉजी 03 02 03
नियोनेटालॉजी 03 03 06
कार्डियक सर्जरी 03 02 05
रेडियोडायग्नोसिस 01 01 02
योग 23 19 40