श्याम शाह मेडिकल कॉलेज में निकली वेकंसी, 10 जनवरी तक कर सकेंगे आवेदन

कार्यकारिणी की बैठक में डीएमई ने डॉक्टरों के रिक्त पदों को जल्द से जल्द भर्ती करने के निर्देश दिए थे। इस निर्देश के बाद अब असर दिखा है। श्याम शाह मेडिकल कॉलेज ने सहायक प्राध्यापकों के 13 और प्रदर्शकों के 6 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है। सभी पदों के लिए आवेदन मांगा गया है।

श्याम शाह मेडिकल कॉलेज में निकली वेकंसी, 10 जनवरी तक कर सकेंगे आवेदन
file photo

सहायक प्राध्यापक और प्रदर्शक पदों के लिए मांगे गए हैं आवेदन
कुल 19 पदों पर की जा रही है नियुक्ति
रीवा। श्याम शाह मेडिकल कॉलेज के रिक्त पदों को भरने के लिए कवायद शुरू हो गई है। रिक्त पदों को भरने के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। सहायक प्राध्यापकों और प्रदर्शकों के रिक्त पदों के लिए 10 जनवरी की शाम 5 बजे तक आवेदन मांगा गया है। प्रदर्शकों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 22 वर्ष निर्धारित की गई है। सीधी भर्ती के तहत नियुक्त किए जाने वाले प्रदर्शक और सहायक प्राध्यापकों को एक साल के लिए परिवीक्षा में रखा जाएगा। महिला उम्मीदवार के लिए आरक्षित पदों पर महिला उम्मीदवार उपलब्ध न होने की स्थिति में उसी पद उसी वर्ग के पुरुष उम्मीदवार का चयन किया जाएगा।
किस विभाग में कितने पदों पर होगी भर्ती
मेडिकल कॉलेज में प्रदर्शन के कुल 6 पदों पर भर्ती की जानी है। इसमें एनाटॉमी में 2 पद एक पद अजजा और एक पद अजा के लिए हैं। इसी तरह बायोकैमेस्ट्री में 1 अजजा पद के लिए वेकंसी निकाली गई है। फिजियोलॉजी विभाग में 1 अजजा, माइक्रोबायोलॉजी में 1 पद अनारक्षित और 1 पद अजजा के लिए आवेदन मांगा गया है। इसी तरह सहायक प्राध्यापक के 13 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इसें एनेस्थीसिया में 2 पद, एनाटॉमी में 1, बायोकैमेस्ट्री में 1, फोरेंसिक मेडिसिन में 1, कम्प्युनिटी मेडिसिन में 1, जनरल मेडिसिन में 1, आप्थलमोलॉजी में 1, फार्माकोलॉजी में 1, फिजियोलॉजी में 1, पीएमआर में 1, मेडिकल आन्कोलॉजी में 1 और एमरजेंसी मेडिसिन में 1 पद पर आवेदन मांगा गया है।