ग्रामीणों ने हेडमास्टर को जमकर पीटा, शिक्षक ने महिला की पकड़ी साड़ी और झूल पड़े, वीडियो वायरल
रीवा में शिक्षा का मंदिर फिर कलंकित हुआ है। एक शिक्षक ने मर्यादाएं तोड़ दीं। महिलाओं के साथ हाथापाई की। महिला की साड़ी उतारने की कोशिश की। शिक्षक और ग्रामीणों के बीच मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

https://youtube.com/shorts/nBogKuRKGFQ?si=ZzWhFFMYaIGLnfj9
REWA. viral video सेमरिया के एक स्कूल शासकीय प्राथमिक शाला गोंदहा का बताया जा रहा है। सूत्रों की मानें तो शिक्षक हेडमास्टर श्रीकांत दुबे ने अंकित कोल के साथ मारपीट की। अंकित कोल स्कूल mark sheet लेने आया था। इस दौरान head master ने मारपीट की। शिक्षक पर यह भी आरोप है कि वह स्कूल शराब के नशे में आते हैं। हर समय शराब के नशे में रहते हैं। घटना के दिन भी शराब के नशे में ही थे। उन्होंने बिना कारण दिव्यांग छात्र की पिटाई कर दी। इसकी शिकायत छात्र ने अभिभावकों से की। अभिभावक स्कूल पहुंचे और दोनों एक दूसरे पर पिल पड़े। जमकर मारपीट हुई। पहले तो छात्र के अभिभावकों ने शिक्षक की जमकर पिटाई की। इसके बाद शिक्षक महिला से लिपट पड़ा। एक महिला की साड़ी पकड़ कर लटक गया। अन्य लोग छुड़ाने की कोशिश करते रहे लेकिन शिक्षक छोडऩे को तैयार नहीं हुआ। बड़ी मुश्किल से head master से साड़ी का पल्लु छुड़वाया गया। यह हंगामा स्कूल परिसर के बाहर काफी देर तक चला। सूत्रों की मानें तो हंगामा के दौरान भी शिक्षक शराब के नशे में स्कूल आया हुआ था। फिलहाल इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी रीवा का कहना है कि यह मामला अभी उनके संज्ञान में नहीं है।
मामले की जांच के बाद ही सच आएगा सामने
वीडियो में शुरुआती दौर पर दिव्यांग छात्र की तरफ से आए परिजन शिक्षक की सीधे पिटाई करते हुए दिख रहे थे। शिक्षक को बहुत बुरी तरह से पीटा जा रहा । हाथ मुक्का से मारा गया। शिक्षक पूरी तरह से लहू लुहान हो गए। उनके सिर पर खून ही खून नजर आ रहा । लोगों को पकडऩे की कोशिश कर रहे थे लेकिन कोई उनके हाथ नहीं आया। महिला पकड़ में आई तो उनकी साड़ी पकड़ कर लटक गए। वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से नहंी हुई है। जांच के बाद ही वास्तविकता का खुलासा हो पाएगा।