विनय मिश्रा बनाए गए रीवा के नए डीपीसी

रीवा जिला शिक्षा केन्द्र को नया डीपीसी मिल गया है। लंबे समय से प्रभार में चल रहे जिला शिक्षा केन्द्र में जिला परियोजना समन्वयक की पदस्थापना की गई है। सीधी में पदस्थ विनय मिश्रा बीआरसीसी को रीवा में डीपीसी के पद पर पदस्थ किया गया है।

विनय मिश्रा बनाए गए रीवा के नए डीपीसी

स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रदेशभर में 5 जिलों में की डीपीसी की पदस्थापना

रीवा। जिला परियोजना समन्वयक के रूप में नई पदस्थापना के आदेश शासन स्तर से जारी किए गए हैं। सीधी में पदस्थ उच्च माध्यमिक शिक्षाक विनय मिश्रा को जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र रीवा बनाया गया है। इसके आदेश उप सचिव मप्र शासन स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी कर दिया है। ज्ञात हो कि अभी तक जिला परियोजना समन्वयक का प्रभार बीईओ रामलल्लू दीपांकर के पास था। देवकरण मिश्रा के हटाए जाने के बाद से डीपीसी का पद प्रभार में चल रहा था। लंबे समय बाद स्कूल शिक्षा विभाग भोपाल से 5 जिलों में जिला परियोजना समन्वयकों की पदस्थापना का आदेश जारी किया गया है। इसमें रीवा में भी जिला परियोजना समन्वयक के पद पर भी पदस्थापना की गई है। विनय मिश्रा उच्च माध्यमिक शिक्षक वर्तमान में सीधी में बीआरसीसी के पद पर पदस्थ हैं, उन्हें रीवा डीपीसी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।