विंध्य आउट सोर्स कर्मचारियों ने भरी हुंकार, देवतालाब में पूजा की और फिर खाई कसम
विंध्य हाउट सोर्स कर्मचारी संगठन ने सरकार के खिलाफ हुंकार भर दी है। देवतालाब मंदिर में पूजा अर्चना की। इसके बाद कसम खाई कि यदि सरकार ने उनके हित में घोषणा नहीं की तो सरकार के खिलाफ वोटिंग के लिए लोगों को जागरुक करेंगे। कर्मचारी संगठन 5 दिन तक जनसंपर्क और सदस्यता अभियान चलाएंगे।
रीवा। ज्ञात हो कि विद्युत विभाग के आउाट सोर्स कर्मचारी लंबे समय से नियमितीकरण सहित कई मांगों को लेकर लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं। उनकी मांगों पर सरकार अमल नहीं कर रही है। सीएम तक को ज्ञापन सौंप कर मांग कर चुके हैं। यही वजह है कि अब विंध्य आउट सोर्स कर्मचाारी संगठन ने जनसंपर्क और सदस्यता अभियान शुरू किया है। इसकी शुरुआत उन्होंने देवतालाव शिव मंदिर से की है। संगठन के पदाधिकारी देवतालाब मंदि पहुंचे। यहां शिव भगवान की पूजा अर्चना की। इसके बाद बिजली विभाग में कार्यरत कर्मचारियों के बीच संपर्क यात्रा शुरू कर दी। कर्मचारी संगठन का कहना है कि सीएम शिवराज सिंह चौहान ने महापंचायत बुलाकर सभी को सौगात दी लेकिन विद्युत विभाग में कार्यरत आउटसोर्स के लिए किसी की घोषणाएं नहीं की। जब कि पूरे मध्यप्रदेश में लगभग 65000 की संख्या में आउटसोर्स कर्मचारी अल्प वेतन के साथ बिना किसी भी भविष्य सुरक्षा में रहकर कार्य करने को मजबूर हैं। हालांकि कई बार प्रदेश स्तर में आंदोलन हुए परंतु आश्वासन पर आश्वासन मिला लेकिन कोई भी समाधान नहीं मिल सका। कर्मचारी संगठनों ने शपथ भी ली है कि यदि उनकी मांगों पर सरकार ने फैसला नहीं लिया तो विपक्ष में वोटिंग के लिए प्रचार प्रसार भी करेंगे। खुद भी विपक्ष में वोटिंग करेंगे। जिला अध्यक्ष ने बताया कि अभी 5 दिन संपर्क यात्रा चलाएंगे। इसके बाद कलेक्टर कार्यालय को ज्ञापन देकर घेराव करेंगे। देवतालाब मे पूजा अर्चना के दौरान विंध्यआउटसोर्स कर्मचारी संगठन से प्रदेश अध्यक्ष मुकेश पांडेय,उपाध्यक्ष प्रकाश मिश्रा प्रदेश सचिव सतीश चौबे ,प्रदेश संयोजक मुनीन्द्र मिश्र प्रदेश मीडिया प्रभारी आर्यन जायसवाल के साथ जि़ला अध्यक्ष सुनील द्विवेदी के साथ सैकडो पदाधिकारी एवं आउटसोर्स साथी मौजूद रहे।