विंध्य को मिली नई ट्रेन आज से पटरी पर दौड़ेगी, सीएम दिखाएंगे हरी झंडी

विंध्यवासियों को रीवा से भोपाल के लिए नई ट्रेन की सौगात मिली है। भोपाल विधायक के प्रयास से यह ट्रेन सप्ताह में दो दिन एक तरफ से चलेगी। इस ट्रेन को जनता के लिए शुक्रवार को समर्पित किया जाएगा। यह ट्रेन पटरी पर दौड़ेगी। शुक्रवार को मुख्यमंत्री हरी झंडी दिखाएंगे।

विंध्य को मिली नई ट्रेन आज से पटरी पर दौड़ेगी, सीएम दिखाएंगे हरी झंडी
File photo

आज भोपाल-रीवा ट्रेन को हरी झण्डी दिखायेंगे मुख्यमंत्री
रीवा। पमरे द्वारा पूर्व में जारी सूचना के अनुसार शुक्रवार को रीवा-भोपाल स्पेशल टे्रन का संचालन आरम्भ होना है। शुक्रवार रात 11 बजे भोपाल स्टेशन से मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ट्रेन को हरी झण्डी दिखायेंगे। यह ट्रेन रात 11 बजे भोपाल से चलकर इटारसी, जबलपुर होते हुए अगली सुबह रीवा पहुँचेगी। रीवा स्टेशन पर सुबह सवा 9 बजे इस ट्रेन का स्वागत उप मुख्यमंत्री करेंगे। तय समय-सारिणी के मुताबिक ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार और रविवार को भोपाल स्टेशन से रात 11 बजे रवाना होगी और अगली सुबह सवा 9 बजे रीवा स्टेशन आयेगी। ऐसे ही, रीवा से यह ट्रेन प्रत्येक शनिवार व सोमवार को रात साढ़े 10 बजे चलेगी और अगली सुबह 8.05 बजे भोपाल पहुँचेगी। इस ट्रेन के संचालन में भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस ट्रेन के कोच का उपयोग किया जायेगा। यह साप्ताहिक स्पेशल टे्रन जबलपुर, इटारसी के रास्ते भोपाल जायेगी। बता दें कि अभी रीवा से नियमित रेवांचल ट्रेन चल रही है, जो सागर, बीना के रास्ते रानी कमलापति स्टेशन, भोपाल पहुँचती है। रीवा-भोपाल वंदे भारत ट्रेन जबलपुर होकर सफर करती है। अब यदि दो दिनी यह साप्ताहिक ट्रेन भी चलती है तो जबलपुर होकर भोपाल जाने के लिए रीवा से दो ट्रेन जायेंगी। इस ट्रेन में कुल 21 कोच होंगे। सामान्य श्रेणी के 4 कोच निर्धारित हैं। ऐसे ही, 10 शयनयान श्रेणी, 3 थर्ड एसी, 1 द्वितीय श्रेणी एसी, 1 प्रथम श्रेणी एसी और 2 एसएलआर कोच ट्रेन में संलग्न रहेंगे।