विंध्य आउट सोर्स कर्मचारियों ने की कैबिनेट मंत्री से मुलाकात, नियमितीकरण की रखी मांग
विन्ध्य आउटसोर्स कर्मचारी संगठन नेे संविलयन की मांग को लेकर कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र शुक् ल से मुलाकात की। विभाग में संविलियन एवं ठेका प्रथा खत्म करने को लेकर मंत्री को ज्ञापन सौंपा।
रीवा। कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र शुक्ल को ज्ञापन सौंपने के दौरान बड़ी संख्या में संगठन के आउटसोर्स कर्मचारी मौजूद थे । आउटसोर्स कर्मचारियों ने समस्याओं के साथ-साथ मंत्री से बहुत सारी विभाग में हो रही श्रम कानूनों के नियम की अवहेलना के बारे में भी बताया । ज्ञापन के माध्यम से आउटसोर्स कर्मचारियों ने वेतन वृद्धि ,जॉब सुरक्षा और आउटसोर्स कर्मचारियों की कार्य के दौरान मृत्यु पर 20 लाख बीमा राशि और सबसे प्रमुख नियमितीकरण की मांग रखी गई। आउटसोर्स कर्मचारियों को मंत्री ने आश्वासन दिया है। मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि जल्द ही उनकी मांगों का निराकरण होगा। मांगों का निराकरण के साथ-साथ सरकार उनके बारे में कोई ठोस कदम उठाएगी । ज्ञापन सौंपने के दौरान विंध्य आउटसोर्स कर्मचारी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अरुणेंद्र पांडे , प्रदेश सचिव सतीश चौबे, प्रकाश त्रिपाठी, अमित पांडे , राजेश वर्मा,ऑल डिपार्टमेंट के जिला अध्यक्ष विपिन पांडे ,रविकांत पांडे, सत्येंद्र,सुनील, जयप्रकाश, अनुराग ,सागर, प्रियम , अभिषेक मुख्य रूप से मौजूद रहे।
लंबे समय से लड़ रहे हैं लड़ाई
विंध्य हाउट सोर्स कर्मचाारी संगठन लंबे समय से नियमितीकरण की लड़ाई लड़ रहे हैं। वर्तमान में विद्युत विभाग में हजारों कर्मचाारी आउट सोर्स में काम कर रहे हैं। इनसे निर्धारित समय से भी अधिक काम लिया जाता है। कर्मचारियों का जमकर शोषण हो रहा है। कंपनी सुविधाओं के नाम पर भी कुछ नहीं देती। वेतन भी कम मिलता है। यही वजह है कि विंध्य हाउट सोर्स कर्मचारी संगठन ने सरकार से नियमितीकरण सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की है। कई मर्तबा स्थानीय और भोपाल स्तर पर प्रदर्शन भी कर चुके हैं हालांकि उनकी मांगे पूरी नहीं हुई। अब जब सभी की फरियाद सरकार सुन रही है तो उन्होंने भी आस लगा रखी है। सरकार से आउट सोर्स कर्मचारियों का भी सम्मेलन बुलाने की मांग कर रहे हैं। चुनाव का समय है। आस है कि सरकार उनके भी हित में कोई घोषणा जरूर करेगी। यही वजह है कि आउट सोर्स कर्मचारी कैबिनेट मंत्री से मिलने पहुंचे। हाल ही में रीवा प्रवास पर मुख्यमंत्री आए थे। रीवा में रैली भी निकाली थी। इस दौरान भी मुख्यमंत्री को इन्होंने ज्ञापन सौंपा था।