मेडिकल कॉलेज में आचार संहिता का उल्लंघन, एनॉटामी में लगा है अब भी भाजपा सरकार का बैनर

श्याम शाह मेडिकल कॉलेज में आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा है। यहां भाजपा सरकार के समय की गई घोषणाओं और प्रचार प्रसार का बैनर लगा हुआ है। आचार संहिता लगने के बाद भी इसे हटाया नहीं गया है। शेष जगह से नाम और पोस्टर हटा लिए गए लेकिन यहां चस्पा है।

मेडिकल कॉलेज में आचार संहिता का उल्लंघन, एनॉटामी में लगा है अब भी भाजपा सरकार का बैनर

रीवा। ज्ञात हो कि विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर निर्वाचन आयोग ने आचार संहित लागू कर दी है। आचार संहिता लगने के साथ ही अब पार्टी और नेताओं से जुड़े बैनर पोस्टर कहीं भी लगाए नहीं जा सकते। जहां लगे भी हैं, वहां से इन्हें हटाने के निर्देश हैं। सभी सरकारी संस्थानों और कार्यालयों में भाजपा सरकार, मंत्री और सीएम की फोटो, योजनाओं के पोस्टर तक हटा दिए गए हैं। शिला पट्टिका तक को ढ़क दिया गया है। इसके बाद भी श्याम शाह मेडिकल कॉलेज में लापरवाही बरती जा रही है। श्याम शाह मेडिकल कॉलेज में प्रवेश करते ही एनॉटामी विभाग मौजूद हैं। यहां पर प्रवेश द्वार के पास ही देश में हिंदी में मेडिकल की पढ़ाई के शुभारंभ का पोस्टर लगा हुआ है। यह छोटा पोस्टर नहीं है। काफी बड़ा है। सभी की नजर में भी आता है। इसें चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के साथ ही पीएम नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और सीएम शिवराज सिह चौहान की फोटो लगी हुई है। हाल ही में एनॉटामी विभाग में ही कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ था। यहां पर सभी चिकित्सक और छात्र जुटे थे। इस पोस्टर की तरफ सभी का ध्यान गया लेकिन इसे हटाया नहीं गया। श्याम शाह कॉलेज में इस तरह से भाजपा के प्रचार प्रसार करने वाले बैनर पोस्टर को छूट दिया जाना चर्चा का विषय बना हुआ है।