विश्वकर्मा जयंती आज : विद्युत विभाग में पूजे गए श्रृष्टि के शिल्पकार, समाज ने निकाली शहर में रैली
विश्व के सबसे बड़े और अद्भुत शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा की जयंती रविवार को बड़े धूमधाम से मनाई गई। शहर में समाज के लोगों ने रैली निकाली। जगह जगह पूजा अर्चना की गई। विद्युत विभाग में भी विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर विश्वकर्मा भगवान की पूजा अर्चना की गई।
रीवा। आज विश्वकर्मा जयंती है। हिंदू पंचांग के अनुसार विश्वकर्मा प्राकट्य दिवस हर साल कन्या संक्रांति के दिन मनाई जाती है । इस दिन भगवान विश्वकर्मा की विशेष रूप से पूजा आराधना की जाती है। हर साल श्रृष्टि के सबसे बड़े और अद्भुत शिल्पकार विश्वकर्मा जी की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई जाती है । शास्त्रों के अनुसार विश्वकर्मा जी श्रृष्टि के सबसे पहले शिल्पकार वास्तुकार और इंजीनियर है । यह ब्रह्मा जी के सातवें पुत्र हैं। शास्त्रों के अनुसार ब्रह्मा जी ने श्रृष्टि की रचना की तो इसके निर्माण कार्य की जिम्मेदारी भगवान विश्वकर्मा जी को दी गई। यही वजह है कि हर वर्ष विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर छोटे-बड़े प्रतिष्ठानों कारखानों और विशेष तौर पर औजारों के निर्माण कार्य से जुड़ी मशीनों की पूजा की जाती है। रविवार को रीवा में भी बड़े धूमधाम से विश्वकर्मा जयंती मनाई गई । जगह-जगह विश्वकर्मा भगवान की पूजा अर्चना की गई । विश्वकर्मा समाज ने इस अवसर पर शहर में रैली भी निकाली । यह रैली सभी चौक चौराहों से होकर गुजरी।
20 वर्षों से मनाई जा रही है विश्वकर्मा जयंती
विद्युत विभाग में अनवरत 20 सालों से विश्वकर्मा जयंती मनाई जा रही है । रविवार को विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर बिजली कंपनी शहर संभाग के सब स्टेशन में भगवान विश्वकर्मा जी की अधीक्षण यंत्री आई के त्रिपाठी, कार्यपालन यंत्री नरेंद्र मिश्र, कनिष्क यंत्री अनिल मिश्रा ने पूजन अर्चना की। इस दौरान अधीक्षण यंत्री आई के त्रिपाठी ने उपस्थित कर्मचारियों को विश्वकर्मा जयंती की बधाई दी। व स्वस्थ रहने की प्रार्थना की। इस अवसर पर सहायक मंत्री राकेश सनोडिया , कनिष्क यंत्री संजय सिंह , परीक्षण सहायक रामायण मिश्रा , परीक्षण सहायक एसएन शर्मा, कार्यालय सहायक रमाकांत शुक्ला, लाइन परिचालक संजय सिंह चौहान, परीक्षण सहायक दीप कुमार तिवारी लाइन परिचालक जितेंद्र सिंह मुख्य रूप से मौजूद रहे।