उल्टी-दस्त का कहर: 2 बच्चों की मौत, एक महिला ने भी तोड़ा दम
उल्टी-दस्त के कहर से पूरा घर बर्बाद हो गया। एक ही परिवार के तीन सदस्यों की जान चली गई। मरने वालों में दो बच्चे और एक महिला है। वहीं दो अन्य बीमार हैं। हालत गंभीर बनी हुई है।
सतना। नागौद के सितपुरा गांव में उल्टी और दस्त का प्रकोप है। कई घर प्रभावित हैं। इसमें से एक घर पर उल्टी दस्त ने कहर बरपा दिया है। एक ही घर के तीन लोगों की मौत उल्टी दस्त से हो गई। ग्राम पंचायत सितपुरा की कोलान बस्ती में उल्टी-दस्त के कारण शनिवार को एक वृद्धा और दो बच्चों की मौत हो गई। मृतकों में झल्ली कोल 70 वर्ष, आरती कोल 3 वर्ष और धनराज डेढ़ सााल शामिल हैं। इसके अलावा इसी बस्ती में जुगनू 35 वर्ष, बेटी चुनकू 12 वर्ष और वर्षा कोल 14 वर्ष की हालत गंभीर है। सितपुरा की कोलान बस्ती में बीमारी फैलने की खबर लगते ही स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड पर आ गया। नागौद बीएमओ टीम के साथ शनिवार को गांव पहुंच गए। पीडि़तो की जांच की जा रही है। उपचार शुरू हो गया है। गंदा पानी की वजह से पूरा गांव प्रभावित हैं। एक परिवार पूरी तरह से उजड़ गया। हालांकि बीएमओ नागौद ने डायरिया से मौत होने के मामले में शंका जाहिर की है। उनका कहना है कि मौत डायरिया से नहीं फूड प्वाइजनिंंग से हुई है। उनका कहना है कि जांच के दौरान घर पर भंडारे की सब्जी मिली है। इससे आशंका जताई जा रही है कि बासी और खराब भोजन से ही तबीयत बिगड़ी है।