चुनाव में इन 70 नेताओं को वोटरों ने दिखाया आइना, नोटा से भी पिछड़ गए
विधानसभा चुनाव में उतरे 70 उम्मीदवारों को जनता ने आइना दिखा दिया। वोट ही नहीं दिए। नोटा से भी यह कंडीडेट कम वोट पाए। कईयों की जमानत तक जब्त हो गई। नोटा से कम वोट पाने वालों में सिर्फ निर्दलीय ही नहीं है। दिग्गज और राष्ट्रीय पार्टियों के भी उम्मीदवार हैं। जिन्हें जनता ने सिरे से नकार दिया है।
रीवा। विधानसभा चुनाव 2023 का चुनाव काफी रोमांचक रहा। चुनाव में शुरू से ही दिग्गज पार्टियों के बीच काटे की टक्कर थी। यही आंकड़े भी मतगणना के बाद सामने आए। भाजपा, बसपा और कांग्रेस के आगे कोई टिक नहीं पाया। वैसे तो चुनावी मैदान में करीब 116 उम्मीदवारों ने दांव आजमाया था लेकिन चुनाव परिणाम आए तो सब की हालत खराब हो गई। कई कंडीडेट नोटा को भी पछाड़ नहीं पाए। इनकी संख्या कम नहीं है। 116 में से 70 उम्मीदवार ऐसे हैं जो नोटा से पीछे रह गए। नोटा ने इन सब को मात दे दी। नोटा से हारने वालों में सिर्फ निर्दलीय ही नहीं है। दिग्गज पार्टियों के भी उम्मीदवार हैं। इन्हें करारी हाल झेलनी पड़ी है। यह इस चुनाव में कुल मिलाकर वोट कटवा साबित हुए हैं।
आप के कंडीडेटों पर फिर गया झाडू
विधानसभा चुनाव में इस मर्तबा रीवा की 7 विधानसभा सीटों से आम आदमी पार्टी ने भी प्रत्याशी खड़ा किए थे। इन प्रत्याशियों की भी हालत खराब रही। नोटा से भी अधिक वोट प्रत्याशी नहीं जुटा पाए। आम आमदी पार्टी को विधानसभा चुनाव में करारा झटका लगा है। केजरीवाल की गारंटी को नकार दिया गया है। आम आदमी पार्टी से सिरमौर की सरिता पाण्डेय, त्योंथर से महर्षि सिंह, मनगवां से वरूण अम्बेडकर विक्की नोटा से भी पीछे रह गए।
इन पार्टियों की भी बुरी हालत
विंध्य में इस मर्तबा नई पार्टी ने उम्मीदवार उतारा था। मैहर के पूर्व विधायक नारायण त्रिपाठी की विंध्य जनता पार्टी ने भी जोर आजमाइश की थी। इनके कंडीडेट भी कमाल नहीं कर पाए। नोटा से आगे नहीं बढ़ पाए। देवतालाब से सतीश तिवारी, सिरमौर से मनोज सिंह बघेल नोटा से आगे नहीं निकल पाए। इसी तरह समाजवादी पार्टी से त्योंथर से त्रिनेत्र शुक्ल, मनगवां से प्रीती वर्मा, मऊगंज से नूर मोहम्मद, रीवा से अब्दुल बफाती भी नोटा से हार गए। बहुजन समाज पार्टी से रीवा के रामकुमार सोनी नोटा से पीछे रहे।
--------------
विधानसभावार आंकड़ा जो नोटा से पीछे रह गए
सेमरिया विधानसभा
नोटा - 1069
नागेन्द्र सिंह भारतीय शक्ति चेतना पार्टी 515
नागेन्द्र सिंह कर्चुली आल इंडिया फारवर्ड ब्लाक 153
उमेश कोल निर्दलीय 180
कमलभान सिंह निर्दलीय 109
तीरथ प्रसाद कोल निर्दलीय 91
दिवाकर प्रसाद द्विवेदी निर्दलीय 273
डॉ रजनीश प्रजापति निर्दलीय 189
राकेश प्रसाद पाण्डेय निर्दलीय 194
संतोष श्रीधर उपाध्याय निर्दलीय 200
सुधीर कुमार साकेत निर्दलीय 248
हाफिज मोहम्मद अली निर्दलीय 682
श्रीधर दुबे निर्दलीय 946
-------------
सिरमौर विधानसभा
नोटा - 920
सरिता पाण्डेय आम आदमी पार्टी 874
देवेन्द्र कुमार शुक्ला भारतीय शक्ति चेतना पार्टी 279
रोहिणी प्रसाद कुशवाहा पीपुल्स पार्टी आफ इंडिया 370
मनोज सिंह बघेल विन्ध्य जनता पार्टी 418
शिवकुमार कुशवाहा जन अधिकार पार्टी 376
छेदीलाल कोल निर्दलीय 848
-------------
देवतालाब विधानसभा
नोटा - 1176
आशा तिवारी भारतीय शक्ति चेतना पार्टी 672
पूजा पटेल पीपुल्स पार्टी आफ इंडिया 213
वंशरूप कठेल भागीदारी पार्टी 187
राहुल देव साकेत बहुजन मुक्ति पार्टी 197
सतीश तिवारी विन्ध्य जनता पार्टी 329
कल्पना रावत निर्दलीय 478
महेश प्रसाद कोरी निर्दलीय 527
छोटेलाल सिंह गोड़ निर्दलीय 426
राजकुमार पटेल निर्दलीय 424
----------------------
गुढ़ विधानसभा
नोटा - 290
विजय मिश्र जनसेवा ड्राईवर पार्टी 254
शिवमोहन शर्मा राष्ट्रवादी भारत पार्टी 251
मोहम्मद जुम्मन निर्दलीय 166
धीनेन्द्र गिरधर निर्दलीय 260
रामनिवास विश्वकर्मा निर्दलीय 137
ललन प्रसाद साकेत निर्दलीय 273
------------------
त्योंथर विधानसभा
नोटा - 1148
महर्षि सिंह आम आदमी पार्टी 666
त्रिनेत्र शुक्ल समाजवादी पार्टी 551
कमलधारी कुशवाहा भारतीय शक्ति चेतना पार्टी 326
सुश्री संगीता कोल पीपुल्स पार्टी आफ इंडिया 213
श्री रामलाल कोल जन अधिकार पार्टी 172
इंजी. पुष्पराज पाल निर्दलीय 609
सुश्री रामकली निर्दलीय 653
शिरोमण कुशवाहा निर्दलीय 636
हरिशंकर निर्दलीय 449
------------------
विधानसभा मनगवां
नोटा - 1947
वरूण अम्बेडकर विक्की आम आदमी पार्टी 1111
प्रीती वर्मा साकेत समाजवादी पार्टी 1408
रमेश साकेत भारतीय शक्ति चेतना पार्टी 326
जोखूलाल प्रजापति पीपुल्स पार्टी आफ इंडिया 224
मेवालाल प्रजापति भागीदारी पार्टी 193
गणपति बंसल आदिम समाज पार्टी 242
रमेशचन्द्र निर्दलीय 766
राजनारायण निर्दलीय 545
शिवदास कोरी निर्दलीय 791
------------------
मऊगंज विधानसभा
नोटा - 1473
नूर मोहम्मद समाजवादी पार्टी 991
सुरेश कुमार सेन भारतीय शक्ति चेतना पार्टी 337
रामबहादुर पटेल पीपुल्स पार्टी आफ इंडिया 276
ददन प्रसाद मिश्रा निर्दलीय 268
धु्रव नारायण मिश्रा निर्दलीय 349
ब्रम्हदत्त मिश्रा निर्दलीय 971
मेहरूननिशा निर्दलीय 532
सुशीला गुप्ता निर्दलीय 937
----------
रीवा विधानसभा
नोटा - 893
अब्दुल बफाती अंसारी समाजवादी पार्टी 616
रामकुमार सोनी बहुजन मुक्ति पार्टी 155
रविशंकर माझी पीपुल्स पार्टी आफ इंडिया 231
अमित कुमार तिवारी एड. मप्र जन विकास पार्टी 176
डॉ तोषण सिंह सपाक्स पार्टी 144
रहसलाल नेशनल जागरण पार्टी 145
अविनाश श्रीवास्तव निर्दलीय 145
प्रदीप कुमार बसोर निर्दलीय 602
सुनील सोनी खड्डी 42 निर्दलीय 427
सुशील मिश्रा सबके महाराज निर्दलीय 240
सुमित सिंह निर्दलीय 474