रीवा में वोटिंग उम्मीद से हुई कम, वोटर घरों से निकले ही नहीं जानिए कहां सबसे कम और सबसे ज्यादा हुई वोटिंग
रीवा संसदीय क्षेत्र में शुक्रवार को मतदान हुआ। मतदान उम्मीद से कम हुआ। 50 फीसदी भी मतदान नहीं हुआ। आंकड़ा सिर्फ 49.45 फीसदी तक ही पहुंच पाया। सुबह और शाम को मतदान केन्द्रों में भीड़ उमड़ी। दोपहर में मतदान का प्रतिशत काफी कम रहा। कई जगहों पर मतदान का बहिष्कार भी हुआ। कम मतदान ने सब की टेंशन बढ़ा दी है।
देवतालाब में सबसे कम और रीवा में सबसे अधिक हुआ मतदान
पिछले दो चुनाव में सबसे कम मतदान इस मर्तबा हुआ
रीवा। लोकसभा निर्वाचन 2024 में रीवा लोकसभा क्षेत्र में रात 8.30 बजे तक 49.54 प्रतिशत मतदान हुआ। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में सर्वाधिक मतदान रीवा विधानसभा क्षेत्र में हुआ। यहाँ मतदान का प्रतिशत 54.86 रहा। सबसे कम मतदान प्रतिशत 45.75 विधानसभा क्षेत्र देवतालाब में रहा। लोकसभा चुनाव में भारी भरकम मतदान की उम्मीद थी लेकिन इस पर पानी फिर गया। किसी भी मतदान केन्द्र में मतदाताओं की लंबी लाइन नजर नहीं आई। सुबह थोड़ी बहुत भीड़ दिखी लेकिन बाद में सन्नाटा पसरा रहा। अंतिम दो घंटे में कुछ जगहों पर जरूर लोग घरों से निकल कर वोट डालने पहुंचे लेकिन यह उम्मीद से कहीं कम था। रीवा में आसपास के जिलों से काफी कम मतदान हुआ। मतदान का प्रतिशत 50 के आंकड़े को भी पार नहीं कर पाया।
------------
मतदान केन्द्रों तक नहीं पहुंच पाए लोग
शुक्रवार को रीवा में लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान हुआ। लोग वोट डालने घरों से निकले ही नहीं। इसके पीछे कई वजह सामने आई। वर्तमान में कई लोग वैवाहिक आयोजनों में फंसे हैं। घरों में वैवाहिक आयोजन चल रहे हैं। बारात आदि में गए हैं। ऐसे लोग वोट करने नहीं पहुंच पाए। खेतों में कटाई चल रही है। इसके कारण भी मजदूर नहीं पहुंचे। कई लोग बाहर हैं। वह वोटिंग के दौरान रीवा नहीं आ पाए। कुछ लोगों ने चल रही सरकार पर ही भरोसा जताया और वोटिंग से खुद को दूर रखा। परिवर्तन जैसी लहर नहीं दिखी। जैसा चल रहा है वैसा ही चलते रहने पर भरोसा किया और वोटिंग से दूरी बनाई।
रीवा जिला में वोटिंग प्रतिशत रात 8.30 की स्थिति में
मतदान केन्द्र वोटिंग प्रतिशत
रीवा 49.54 प्रतिशत
देवतालाब 45.75 प्रतिशत
गुढ़ 50.38 प्रतिशत
मनगवां 49.11 प्रतिशत
त्योंथर 45.99 प्रतिशत
सेमरिया 53.43 प्रतिशत
सिरमौर 47.13 प्रतिशत
मऊगंज 49.69 प्रतिशत
औसत 49.54 प्रतिशत
-----------
तीन लोकसभा चुनाव में सबसे कम वोटिंग
लोकसभा चुनाव 2024 के चुनाव में रीवा संसदीय क्षेत्र में सबसे कम वोटिंग हुई। सिर्फ 49.54 फीसदी वोटिंग ही हुई। यह पिछले दो लोकसभा चुनाव में सबसे कम है। इसके पहले वर्ष 2019 में रीवा संसदीय क्षेत्र में 60.33 फीसदी मतदान हुआ था। इसके पहले 2014 में 53.84 फीसदी मतदान हुआ था।
------------
दिन भर हुए मतदान की स्थिति प्रतिशत में
मतदान केन्द्र 9 बजे 11 बजे 01बजे 03बजे 05 बजे
देवतालाब 12.40 23.54 29.61 33.67 42.04
गुढ़ 15.54 25.85 33.20 39.40 47.14
मनगवां 13.27 24.35 30.27 36.64 45.31
मऊगंज 13.49 24.64 30.62 35.48 44.38
रीवा 13.01 25.61 35.83 42.44 50.83
सेमरिया 13.76 25.01 34.50 42.53 45.00
सिरमौर 12.27 23.71 30.94 35.57 43.52
त्योंथर 12.33 23.20 30.12 35.02 42.05
औसत 13.27 24.46 31.85 37.55 45.02
-------------------------------------------------------------------
अंतिम मतदान का परिणाम
विस महिला पुरुष थर्ड जेंडर
सिरमौर 56123 48789 --
सेमरिया 65272 55939 --
त्योंथर 54575 45904 01
मऊगंज 59792 54305 --
देवतालाब 60214 52632 --
मनगवां 65282 57608 --
रीवा 66005 56471 08
गुढ़ 63557 54940 --
योग 490820 426588 09
---------------
मतदाल दल देर रात तक इंजीनियरिंग कॉलेज पहुंचे
मतदान शाम 6 बजे तक चला। इसके बाद मतदान दलों ने लिखा पढ़ी की सारी कार्रवाईयां की। जिस रूट वाली बस से गए थे। उसी बस से वापस इंजीनियरिंग कॉलेज तक पहुंचे। देर रात तक दूर दराज से आने वाले मतदान दल इंजीनियरिंग कॉलेज पहुंचे। मतदान दलों ने ईवीएम, वीवीपेट मशीनें जमा की। मतदान सामग्री जमा करने के बाद ही मतदान कर्मचारी घरों के लिए निकल पाए। इंजीनियरिंग कॉलेज में देर रात तक चहल कदमी देखने को मिली। शहरी क्षेत्र के मतदान दल ने काम खत्म करने के बाद सबसे पहले ईवीएम जमा करने इंजीनियरिंग कॉलेज पहुंचे।
इस तरह धीरे धीरे खिसका मतदान का प्रतिशत
रीवा जिले में प्रात: 7 बजे निर्धारित समय पर मतदान आरंभ हुआ। मॉकपोल के बाद मतदान शुरू कराया गया। सुबह मौसम में ठंडक होने के कारण कई मतदान केन्द्रों में मतदाताओं की कतारें देखने को मिलीं। रीवा में सुबह 9 बजे तक 13.27 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान को लेकर सभी वर्ग के मतदाताओं में उत्साह देखने को मिला। दिन चढऩे और तापमान बढऩे के साथ मतदान थोड़ा धीमा हुआ। सुबह 11 बजे तक जिले में 24.46 प्रतिशत मतदान हुआ। जिले में धूप के प्रकोप और तापमान के लगभग 42 डिग्री सेल्सियस पहुंचने के बावजूद दोपहर में मतदान जारी रहा। मतदाताओं की संख्या में कमी अवश्य हुई पर हर मतदान केन्द्र में मतदाताओं के आने का क्रम जारी रहा। रीवा में दोपहर एक बजे तक 31.85 प्रतिशत मतदान हुआ। तापमान के लगातार अधिक रहने के कारण दोपहर में कम मतदाता घर से बाहर निकले। दोपहर 3 बजे तक 37.55 प्रतिशत मतदान हुआ। तापमान के कुछ कम होने के बाद मतदान में तेजी आई। शाम में कई स्थानों पर कुछ देर तक तेज आंधी का प्रकोप रहा। इसके बावजूद मतदान लगातार जारी रहा। शाम 5 बजे तक रीवा में 45.02 प्रतिशत मतदान हो चुका था। कई मतदान केन्द्रों में शाम 6 बजे के बाद भी मतदान जारी रहा। 49.54 फीसदी मतदान हुआ। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने शांतिपूर्वक मतदान संपन्न होने पर मतदाताओं, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं निर्वाचन कार्य से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति के प्रति आभार व्यक्त किया है।