ईको पार्क के डूबने का नहीं बनने का करें इंतजार, खूबसूरती और प्रोजेक्ट देख कर रह जाएंगे दंग

जिस ईको पार्क के लोग डूबने का इंतजार कर रहे हैं। उसके बनने की दुआ करें। ईको पार्क का प्रोजेक्ट जान जाएंगे तो हैरान रह जांगे। बनने के बाद ईको पार्क प्रदेशभर के लोगों का ध्यान खींचेगा। टापू सिर्फ इसका एक छोटा सा हिस्सा है, बांकी सारी खूबसूरती नदी के किनारे बन रहे हिस्से में ही समाहित है। इसके अंदर इतने मनोरंजन केन्द्र बन रहे हैं कि यहां घूमने के बाद और दूसरे पर्यटन केन्द्र ही भूल जाएंगे। आईए प्रोजेक्ट के हर फीचर से आपको रूबरू कराएं।

बीहर नदी के टापू पर और पुराना आरटीओ की जमीन पर ईको पार्क
1 / 4

1. बीहर नदी के टापू पर और पुराना आरटीओ की जमीन पर ईको पार्क

ज्ञात हो कि बीहर नदी के टापू पर और पुराना आरटीओ की जमीन पर ईको पार्क का निर्माण किया जा रहा है। इसका ठेका रीवा ईको लाइजर प्राइवेट लिमिटेड मुम्बई को सौंपा गया है। करीब 25 करोड़ रुपए का काम होना है। यह लगभग बन कर तैयार है। सिर्फ टापू का काम बांकी है। इसके बाद जब यह ईको पार्क शुरू होगा तो और पर्यटन केन्द्र इसके सामने फीके पडऩे वाले हैं। इसके अंदर समाहित फीचर की जानकारी भले ही बाहर से नहीं दिख रही है लेकिन अंदर लोगों के लिए बहुत कुछ है। इसमें करीब 80 प्वाइंट हैं। जहां लोग घूमफिर और आराम फरमा सकेंगे। पर्यटक यहां रुक सकेंगे। लग्जरी रूम भी हैं। हट हाउस, ट्री हाउस भी बनाए जा रहे हैं। नदी के किनारे रिवर व्यू भी है। फिलहाल बारिश में नदी का किनारा होने के कारण जलस्तर बढ़ गया है। टापू के लेबल तक पानी पहुंच गया है। कुछ दिनों में हालात सामान्य हो जाएंगे। यह उतार चढ़ाव प्राकृतिक है लेकिन ईको पार्क मेमं कृतिम निर्माण लोगों को काफी पसंद आएगा।
यहां यह सब मिलेगा
- रोलर कोस्टर
- बालिंग बैग
- जम्पिंग बाल
- कैफेटेरिया
- किड्स पूल
-जम्पिंग पूल
- आर्टिफिसियल बॉल बिलिअर्ड
- रेन शॉवर
- फाउंटेन
- हट हाउस
- स्माल बास्केट बॉल कोर्ट
- वाल्कवे ट्रैक
- मेडिटेशन और योगा केन्द्र
- ट्री हाउस
- चिल्ड्रेन प्ले एरिया
- टे्रन ट्रैक
- रोप एक्टिविटी
- प्लाजा, लाइब्रेरी
- बटर फ्लाई हाउस
- ओपन जिम, योगा एरिया
- टेबिल टेनिस, पिन बॉलिंग लेन
- साइकिल ट्रैक

Next