यूनानी इलाज चाहिए, चुने आयुष क्योर ऐप
यदि आप यूनानी पद्धति से अपना मर्ज ठीक करना चाहते हैं, वह भी घर बैठे तो अपने फोन पर आयुष क्योर ऐप डाउनलोड कर लीजिये। आयुष क्योर ऐप के माध्यम से दूर-दराज क्षेत्रों के मरीजों को यूनानी विशेषज्ञों द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श दिया जा रहा है।
रीवा। ऐप के माध्यम से रोगियों को त्वचा रोग, महिला रोग, नाक, कान एवं गला रोग के अलावा सामान्य मेडिसिन का यूनानी विशेषज्ञों द्वारा परामर्श दिया जा रहा है। ऐप का फायदा उन बुजुर्गों को मिल रहा है, जो किसी कारणवश चिकित्सालय नहीं आ सकते हैं। विशेषज्ञों द्वारा दिया गया परामर्श डिजिटल प्रिस्क्रिप्शन द्वारा लाभार्थी के मोबाइल में सुरक्षित रहता है। आयुष विभाग द्वारा निर्देश दिये गये हैं कि आयुष क्योर ऐप से जुड़े रोगियों को शासकीय औषधालयों से नि:शुल्क दवाई उपलब्ध कराई जाए। बता दें कि यूनानी चिकित्सा पद्धति, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विज्ञान की एक ऐसी प्राचीन चिकित्सा पद्धति है, जो करीब 2500 वर्ष पुरानी है। यह विधा यूनान से रोम और मिस्र होते हुए अरब एवं ईरान पहुंची है। भारत में भी इस विधा में अनेक अनुसंधान हुए हैं।