बारिश से बचने पेड़ के नीचे खड़े थे और गिरी बिजली, चली गई दो की जान

गुरुवार को हुई झमाझम बारिश ने किसानों के चेहरे पर चमक बिखेर दी लेकिन दो घरों में मातम भी पसर गया। बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़े दो लोगों की आकाशीय बिजली गिरने से जान चली गई। आधा दर्जन बकरियां भी मर गईं।

बारिश से बचने पेड़ के नीचे खड़े थे और गिरी बिजली, चली गई दो की जान

रीवा।
जानकारी अनुसार चाकघाट थाना क्षेत्र के चिल्ला गांव में रहने वाले माझी परिवार का एक किसान अपनी बकरी लेकर जंगल गया हुआ था। दोपहर के समय वह बकरियों को लेकर घर की ओर आ रहा था तभी अचानक से आंधी-तूफान और तेज बारिश शुरू हो गई। बारिश से बचने के लिए बकरियां एक पेड़ के नीचे खड़ी हो गईं। इसी बीच गरज और चमक के साथ पेड़ पर गिरी गाज से  एक दर्जन बकरियां असमय काल की गाल में समा गईं।

वहीं दूसरी घटना में गुढ़ थाना के बेलादानी निवासी पन्नालाल साकेत उम्र 55 वर्ष साइकिल में सवार होकर पड़ोसी गांव गया हुआ था। लौटते समय वह बारिश से बचने के लिये पेड़ के नीचे पहुंचा, तभी आकाशीय बिजली उसी पेड़ में जा गिरी, जिससे उसकी मौत हो गई।