आखिर ऐसा क्या कह दिया रिटायर्ड पुलिसकर्मी ने की भड़क गए सतना कलेक्टर और घर की नाप जोख के निर्देश दे डाले
सतना के नारायण तालाब में का निरीक्षण करने पहुंची राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी के निरीक्षण के दौरान एक रिटायर्ड पुलिसकर्मी ने कृत्रिम बाढ़ की कहानी बयां की तो मौके पर मौजूद कलेक्टर भड़क गए। सतना कलेक्टर ने पीड़ित रिटायर्ड पुलिसकर्मी के घर की ही माप जो करने के निर्देश दे दिए। सतना कलेक्टर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी के निरीक्षण के दौरान शिकायतकर्ता पर ही भड़क गए कलेक्टर
सतना।नारायण तालाब की मेड फूटने की घटना के दूसरे दिन राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी निरीक्षण करने पहुंची। इस दौरान कलेक्टर अनुराग वर्मा और अन्य विभाग के अफसर मौजूद रहे।इस दौरान मेड फूटने के कारण घरों में तालाब का पानी घुसने से हुए नुकसान और मेड फूटने का कारण नजदीक बस्ती में रहने बाले सेवानिवृत्त पुलिस कर्मी ने राज्यमंत्री और कलेक्टर को बताई,क्यो फूटा बांध? लेकिन मौके पर मौजूद अफसर उसकी बात मानने को तैयार ही नहीं हो रहे थे। सच को स्वीकार करने से बच रहे थे। बार-बार सच समाने लाने पर कलेक्टर श्री वर्मा भड़क गए। उन्होंने सेवानिवृत्त पुलिस कर्मी से कहा अपनी बात कह ली न,अब चलो। फिर भी सेवानिवृत्त पुलिस कर्मी अपने नुकसान का दर्द बयां करता रहा।तब कलेक्टर श्री वर्मा ने गुस्से में कहा कि इनका घर गलत बना है,इसका नाप कराओ, इसका घर हटाओ।कलेक्टर के गुस्से का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा।बता दे कि स्थानीय लोगों का कहना है कि नारायण तालाब की मेड़ जेसीबी से गोला डालने के दौरान मिट्टी हटाने से फूटी। वीडियो के वायरल होने के बाद जिले के लोगों की प्रतिक्रिया है कलेक्टर साहब आप ऐसे तो नही थे।