सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में यह क्या हो गया, 5 डॉक्टरों ने एक साथ दे दिया इस्तीफा!

सुपर स्पेशलिटी अस्पताल पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। एक तरफ डिप्टी सीएम सुपर को और सुपर बनाने के लिए बजट की बरसात कर रहे हैं तो दूसरी तरफ डॉक्टर नाराज होकर यहां से भाग रहे हैं। पांच और डॉक्टरों ने सेवाएं देने से तौबा कर ली। एक साथ डीन से मिलकर उन्हें इस्तीफा की पेशकश कर दी है। इससे हड़कंप मच गया है। यदि ऐसा हुआ तो सुपर स्पेशलिटी में कई विभागों में ताला लग जाएगा।

सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में यह क्या हो गया, 5 डॉक्टरों ने एक साथ दे दिया इस्तीफा!
file photo

इसके पहले पांच डॉक्टर छोड़ चुके हैं सुपर स्पेशलिटी अस्पताल
प्रमोशन न होने से चल रहे नाराज, भोपाल में अटकी फाइल
डिप्टी सीएम ने एक सप्ताह में प्रमोशन की समस्या निराकृत करने की कही बात
रीवा। सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में 100 पदों पर डॉक्टरों की भर्तियां होनी है। इसमं से अभी कई पद खाली ही है। पूरे डॉक्टरों के पद भरे भी नहीं थे अब यहां से एक एक कर डॉक्टर जा रहे हैं। अब तक पांच डॉक्टरों ने यहां से पलायन कर लिया है। इस्तीफा देकर कहीं और चले गए हैं। एक और डॉक्टर नौकरी छोडऩे का इस्तीफा दे चुके हैं। एक महीने के नोटिस पीरियड में है। यह अवधि खत्म होने के बाद वह भी चले जाएंगे। अभी तक इस समस्या से प्रबंधन उबर भी नहीं पाया था कि एक साथ सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के पांच डॉक्टरों ने नौकरी छोडऩे का अल्टीमेटम दे दिया है। इसकी पुष्टि भी प्रबंधन ने की है। हालांकि डॉक्टर प्रमोशन नहीं होने से नाराज है। अनुबंध के अनुसार सभी डॉक्टरों को दो से तीन साल में प्रमोशन देना था। इस अनुबंध का पालन सुपर स्पेशलिटी प्रबंधन नहीं कर पा रहा है। कई सालों से डॉक्टरों का प्रमोशन पेडिंग में चल रहा है। इसी बात पर नाराज पांच डॉक्टरों ने काम करने से ही तौबा कर लिया है। डॉक्टरों ने डीन श्याम शाह मेडिकल कॉलेज से मुलाकात कर उन्हें नौकरी छोडऩे की मंशा जाहिर कर दी है। डॉक्टर नाराज हैं और आर पार की स्थिति में खड़े हो गए हैं।
--------------------
इन डॉक्टरों ने नौकरी छोडऩे का बनाया मन
सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के पांच डॉक्टरों ने इस्तीफा देने का मन बनाया है। इसमें डॉ पंकज सिंह चौहान, डॉ आशीष घनघोरिया, डॉ रवि प्रकाश, डॉ रोहन द्विवेदी, डॉ बृजेश तिवारी शामिल हैं। इनके फैसले से अब हड़कंप की स्थिति बन गई है। पूरा प्रबंधन की हिल गया है। अब डॉक्टरों को मनाने की कोशिश चल रही है।
-----------
यह डॉक्टर कर चुके हैं तौबा
सुपर स्पेशलटी से अब तक पांच डॉक्टर नौकरी छोड़ चुके हैं। छठवां डॉक्टर इस्तीफा दे चुका है। नौकरी छोडऩे वालों में डॉ सुमित प्रताप ङ्क्षसह, डॉ लल्लन प्रताप ङ्क्षसह, डॉ अंकित सिंह, अब डॉ हिमंासु गुप्ता, डॉ प्रदीप कुर्मी शामिल हैं। इसके अलावा डॉ कार्तिकेय शुक्ला भी जाने वाले हैं। अल्टीमेटम पीरियड में चल रहे हैं।
---------------
डीन का यह कहना है
श्याम शाह मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ मनोज इंदूरकर का कहना है कि वह डॉक्टरों को जाने नहीं देंगे। उनके प्रमोशन का मामला है। फाइल भोपाल में अटकी हुई है। प्रमोशन पर रोक लगी है। पद उन्नयन कर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के डॉक्टरों को इसका फायदा दिया जाएगा। जल्द ही इसका निराकरण हो जाएगा।
---------
डिप्टी सीएम ने भी एक सप्ताह में मामला निराकरण की कही है बात
डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ला ने भी शनिवार को सामान्य परिषद की बैठक के बाद पत्रकारों के पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि डॉक्टरों के प्रमोशन का मुद्दा एक सप्ताह में निराकृत करा लिया गया है। सभी के प्रमोशन एक सप्ताह में हो जाएंगे। डिप्टी सीएम के आश्वासन के बाद उम्मीद है कि सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के डॉक्टर अपना फैसला बदल दें।