आबकारी ने मारा छापा तो जमीन उगलने लगी शराब की बोतले, सब रह गए दंग

आबकारी विभाग ने अवैध तस्करी करने वालों के ठिकाने पर छापा मारा तो वह भी दंग रह गई। जमीन के नीचे अवैध शराब की बोतले दबा रखी थी। आबकारी ने जमीन खोदनी शुरू की तो कई बोतले बाहर आने लगी। यह नजारा देखकर सब दंग रह गए। इसके अलावा किनारा दुकान में राशन के साथ शराब की बिक्री चल रही थी। आबकारी ने छापामार अवैध शराब जब्त की है।

आबकारी ने मारा छापा तो जमीन उगलने लगी शराब की बोतले, सब रह गए दंग
अवैध मदिरा के विरुद्ध आबकारी विभाग की कार्यवाही

रीवा। मंगलवार को अवैध मदिरा के विरुद्ध आबकारी विभाग की टीम द्वारा आबकारी वृत्त सिरमौर में कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान ग्राम झलवार में राजेंद्र पटेल की दुकान से 30 पाव विदेशी मदिरा गोवा, ग्राम  बीड़ा में  रामदयाल विश्वकर्मा के दुकान  से 8 पाव विदेशी मदिरा गोवा , ग्राम पटना  में  रामानुज मिश्रा के मकान से 20 पाव विदेशी मदिरा गोवा एवं 23 पाव देसी प्लेन ,ग्राम बरवाह में श्यामबाई जयसवाल के मकान से 80 किलो महुआ लाहन एवं बिमला जयसवाल के मकान से 2 लीटर  हाथ भट्टी मदिरा बरामद  कर मप्र आबकारी अधिनियम  की धारा  34 (1) क व च के तहत प्रकरण कायम किये गये। मंगलवार की कार्यवाही में कुल 23 पाव देशी मदिरा प्लेन, 58 पाव विदेशी मदिरा गोवा, 2 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवम 80 किलोग्राम महुआ लाहन बरामद किया गया है। इसकी अनुमानित कीमत 15595 रुपए है। सहायक आयुक्त आबकारी ने बताया कि जिले में अवैध मदिरा के आसवन,विक्रय,परिवहन एवं संग्रह के विरूद्ध आबकारी विभाग की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक आशीष शुक्ला,अभिषेक त्रिपाठी, प्रधान आरक्षक वीरेंद्र बहादुर सिंह आरक्षक  उमाकांत तिवारी, प्रदप सिंह, नगर सैनिक मनोज दुबे,सरोज सम्मिलित रहे।