ग्राहक बन शराब लेने पहुंचे एसडीएम, अवैध बिक्री करते मिला दुकानदार
रीवा। आदर्श आचार संहिता के बीच बीती रात एसडीएम अपनी टीम के साथ पीटीएस स्थित कम्पोजिट शराब दुकान पहुंच गये। यहां पर प्रिंट रेट से अधिक में शराब की बिक्री की जा रही थी। दुकानदार की मनमानी पकड़े जाने पर एसडीएम ने तत्काल आबकारी विभाग के अधिकारियों को बुलाया और दुकान को सीज करा दिया।
दरअसल विधानसभा निर्वाचन 2023 को शांतिपूर्ण ढंग से सपन्न कराने के उद्देश्य से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिभा पाल के निर्देशन में जिले में आदर्श आचरण संहिता का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराया जा रहा है। इसी क्रम में एसडीएम हुजूर अनुराग तिवारी ने शहर के पीटीएस स्थित कम्पोजिट शराब दुकान में देर रात तक शराब बिक्री किये जाने की शिकायत पर छापेमारी करने पहुंचे। एसडीएम ने ग्राहक बनकर शराब की मांग की। जिस पर दुकानदार ने उन्हें प्रिंट रेट से अधिक दर पर शराब दे दी। इसका विरोध करने पर दुकानदार ने कहा कि रात में शराब का यही रेट है। एसडीएम एवं रिटर्निंग आफीसर अनुराग तिवारी ने आचार संहिता के उल्लंघन करने व प्रिंट रेट से अधिक मूल्य पर शराब की कालाबाजारी करने पर शराब दुकान को तत्काल सीज करवाया। इस दौरान तहसीलदार शिवशंकर शुक्ला सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
अधिकतर शराब दुकानों का यही हाल
शहर में संचालित शराब की अधिकतर शराब दुकानों में यही हाल है। यहां पर ना सिर्फ प्रिंट रेट से अधिक दाम पर शराब बेची जाती है, बल्कि देर रात तक दुकान खुली रहती है। कई बार इसकी जानकारी आबकारी विभाग को दी गई, लेकिन सांठगाठ के चलते कार्रवाई नहीं हो सकी। यही वजह एसडीएम को स्वयं सत्यता की जांच करने पहुंचना पड़ा और कार्रवाई करनी पड़ी।